इंटर की परीक्षा में शक्ति कालेज के छात्रों का बेहतर प्रदर्शन

0
IMG-20240430-WA0030

इंटर की परीक्षा में शक्ति कालेज के छात्रों का बेहतर प्रदर्शन 

डीजे न्यूज, सिजुआ, धनबाद : इंटर कला, विज्ञान तथा वाणिज्य संकाय की परीक्षा परिणाम में शहीद शक्तिनाथ महतो स्मारक इंटर कालेज सिजुआ के के विद्यार्थियों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। कला संकाय‌ की परीक्षा में शामिल 603 परीक्षार्थियों में 576 उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं। इनमें 372 प्रथम, 201 विद्यार्थी द्वितीय तथा 03 विद्यार्थी तृतीय स्थान पर रहे। 427 अंक के साथ निक्की कुमारी कालेज टापर बनी। संगीता कुमारी ने 416 तथा अश्क कुमारी ने 414 अंक प्राप्त की है। निक्की ने जिले में तृतीय, संगीता ने नौंवा तथा अश्क ने दसवां स्थान लाया है।

विज्ञान संकाय में 673 परीक्षार्थियों में से 630 उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं। इनमें 558 प्रथम व 72 विद्यार्थी द्वितीय स्थान पर रहे। खुशबू कुमारी ने 460, श्रुति कुमारी 456, विनीत कुमार पाठक 452, ऋषिकेश पासवान 451, इशिका कुमारी 448 तथा मधु कुमारी ने 445 अंक प्राप्त किया है।‌

वाणिज्य संकाय की परीक्षा में शामिल 130 परीक्षार्थियों में 122 उत्तीर्ण हुए हैं। इनमें 107 प्रथम एवं 15 विद्यार्थी दूसरे स्थान पर रहे। परिणति कुमारी ने 456, किशोर कर्मकार 449, रिंकी कुमारी 445, शुभद्रा कुमारी तथा इशा कुमारी ने 437 अंक प्राप्त किया है।‌ प्राचार्य डा. अरुण कुमार महतो ने सफल विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *