बीएसएस बालिका उच्च विद्यालय में शुभकामना सम्मान समारोह

0
IMG-20240311-WA0049

बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को मिठाई खिलाकर विद्यालय परिवार ने दिया परीक्षा प्रवेश पत्र

डीजे न्यूज, धनबाद : बीएसएस बालिका उच्च विद्यालय धनबाद में सोमवार को

वर्ग अष्टम में अध्ययनरत छात्र, छात्राओं के सम्मान में शुभकामना समारोह का आयोजन किया गया। ज्ञात हो कि 16 मार्च से आयोजित बोर्ड परीक्षा में इन छात्र/ छात्राओं का परीक्षा केंद्र+2 उच्च विद्यालय धनबाद बनाया गया है। सभी छात्र/ छात्राओं को बोर्ड परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र, पहचान पत्र, लेखनी देकर एवं मिठाई खिलाकर उनके उज्जवल भविष्य की मंगल कामना विद्यालय परिवार के द्वारा की गई। सभी छात्र/छात्राएं काफी उत्साहित थे। विद्यालय के शिक्षक/शिक्षिकाओं के द्वारा आगामी बोर्ड परीक्षा में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी बच्चों को दिया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक संजय कुमार, अनुपम सुप्रिया रश्मि, रेणु कुमारी, पूनम कुमारी शर्मा, कुमारी पारुल रजक, इंदू कुमारी, सरस्वती वाहिनी संचालन समिति के सदस्य गण, बाल संसद के सभी सदस्य के साथ साथ विद्यालय के सभी छात्र छात्रा सम्मलित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *