सरकार आपके द्वार शिविर में लाभुकों को मिला योजनाओं का लाभ
सरकार आपके द्वार शिविर में लाभुकों को मिला योजनाओं का लाभ
डीजे न्यूज, धनबाद : आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार के तहत सोमवार को धनबाद जिले के 9 प्रखंडों के अंतर्गत 11 पंचायत में एवं चिरकुंडा नगर परिषद के वार्ड नंबर 11 एवं नगर निगम के वार्ड नंबर 38 एवं 27 में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शिविर में लोगों की समस्याओं का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न प्रखंडों में नोडल पदाधिकारियों की उपस्थिति में लोगों को जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का भी वितरण किया गया। गोपीनाथडीह पंचायत में जिला जनसंपर्क पदाधिकारी उर्वशी पांडेय, पुटकी अंचलाधिकारी विकास आनंद एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। उनके द्वारा सभी स्टॉल का भ्रमण कर प्राप्त आवेदनों की विस्तृत जानकारी ली गई। इस दौरान कैंप में मौजूद कई योग्य लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया गया। परिसंपत्ति वितरण में योग्य लाभुकों के बीच सर्वजन पेंशन योजना की स्वीकृति पत्र, स्कूली छात्राओं के बीच साइकिल खरीदने हेतु डमी चेक समेत अन्य लाभुकों के बीच धोती, साड़ी, कंबल, समेत अन्य परिसंपत्तियों का वितरण किया गया। विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल का निरीक्षण कर सभी कर्मियों को निर्देशित किया गया की अंतिम व्यक्ति के आवेदन को प्राप्त करने के बाद ही कैंप का समापन किए जाए। कैंप में मौजूद मेडिकल टीम को निर्देशित किया गया कि जितने भी लोग इस कैंप में पहुंच रहें हैं उन सभी का मेडिकल जांच की सुविधा अवश्य उपलब्ध कराएं साथ ही आवश्यकता अनुसार दवाइयों का भी वितरण किए जाए। उक्त कार्यक्रम के दौरान विभिन्न शिविरों में बिरसा सिंचाई कूप योजना,सावित्री बाई फुले योजना, केसीसी, सर्वजन पेंशन योजना, राशन कार्ड, पशुधन योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना आदि से संबंधित आवेदन प्राप्त किए गए।