सिजुआटांड़ में बेजा बिंध खेल का आयोजन, जितन टुडू ने जीता खिताब
सिजुआटांड़ में बेजा बिंध खेल का आयोजन, जितन टुडू ने जीता खिताब
डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी,धनबाद : मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर पूर्वी टुंडी प्रखंड के रामपुर पंचायत के सिजुआटांड़ गांव में आदिवासी समाज ने पारंपरिक खेल बेजा बिंध और शिकार का आयोजन किया। इस रोमांचक खेल में प्रतिभागियों ने तीर-धनुष से लक्ष्य भेदने की कला का प्रदर्शन किया।
खेल में विजेता वही होता है जो सबसे सटीक निशाना लगाता है। इस वर्ष सिजुआटांड़ के जितन टुडू ने शानदार निशानेबाजी करते हुए खिताब अपने नाम किया। परंपरा के अनुसार, उन्हें कंधे पर उठाकर सम्मानित किया गया।
इस आयोजन की देखरेख मांझी हड़ाम रविलाल हेम्ब्रम और नायकी हड़ाम मंगल टुडू ने की, जबकि ग्राम प्रधान गिरीलाल किस्कू, साहेबराम टुडू, रावण सोरेन, सरकार किस्कू और रामलाल हेम्ब्रम समेत अन्य ग्रामीणों ने कार्यक्रम में भाग लिया।
यह आयोजन आदिवासी संस्कृति और परंपरा को जीवंत रखने का एक प्रयास है। आयोजन में सभी ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और इसे सामुदायिक एकता का प्रतीक बताया।