जन्माष्टमी के पूर्व बच्चों ने श्रीकृष्ण व राधा के गीतों पर नृत्य कर मचाया धमाल

0
IMG-20230903-WA0001

जन्माष्टमी के पूर्व बच्चों ने  श्रीकृष्ण व राधा के गीतों पर नृत्य कर मचाया धमाल

डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद  :  डीएवी +2 उच्च विद्यालय कतरासगढ के सभागार मेंं रविवार को किड्स केयर के तत्वावधान में राधा-कृष्ण रुप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उदघाटन विधायक ढुलू महतो ने द्वीप प्रज्वलित कर किया।  षष्टम् की छात्रा अर्पिता सोनकर एवं शिप्रा स्नेहल ने गीत रात सुहानी पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत कर आगंतुक अतिथियों का स्वागत किया। प्रतियोगिता में 29 बच्चों ने भाग लिया। जिसमें ग्रुप ए के नर्सरी और जूनियर केजी वर्ग में सर्गुण सिंह विजेता और अपूर्व चक्रवर्ती उपविजेता, ग्रुप बी के सीनियर केजी वर्ग में अभिनव सिंह विजेता और मो. मोक्दश हुसैन उपविजेता रहे।  ग्रुप सी के राधा की वेशभूषा के लिए नर्सरी, जूनियर केजी व सीनियर केजी वर्ग में आर्या कुमारी प्रथम, आव्या कंधवे द्वितीय तथा अनन्या आनंद तृतीय स्थान पर रही। विजेता व उपविजेता प्रतिभागियों को विधायक ढुलू व प्राचार्य दिलीप कुमार वर्मा ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। स्वाधीनता दिवस सेल्फी कांटेस्ट मेरा देश मेरा अभिमान के लिए भी बच्चों को पुरस्कृत किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में वर्ग प्रथम, तृतीय और चतुर्थ के बच्चों ने गीत ‘कृष्णा, कृष्णा, कृष्णा’,  वर्ग द्वितीय व पंचम के छात्रों ने गीत ‘तुम प्रेम हो’, वर्ग तृतीय व चतुर्थ के छात्रों ने गीत राधे – राधे’, वर्ग द्वितीय, तृतीय व पंचम के छात्रों ने गीत ‘कालो जोले, कुचला तोले’, वर्ग प्रथम व चतुर्थ के छात्रों ने म्हारो सांवरिया’, वर्ग द्वितीय व पंचम के छात्रों ने गीत ‘वो कृष्णा है’ वर्ग प्रथम व पंचम के छात्रों ने गीत ‘राधे कृष्णा’ तथा वर्ग तृतीय, चतुर्थ व षष्टम् के छात्रों ने गीत ‘हर तरफ है यह शोर..’ पर धमाल मचा कर माहौल में जोश भर दिया. निर्णायक की भूमिका डिनोबिली स्कूल की सरिता वर्मा, डीएवी +2 उच्च विद्यालय की रुपा सिंह व साफ्टवेयर इंजीनियर शिल्पी एकता ने निभाई। संचालन मिस बुलन तथा धन्यवाद ज्ञापन अभिभावक सोनम श्रीवास्तव ने किया।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *