दुर्गापूजा से पहले सड़क के गड्ढों को भरकर मरम्मती करना सुनिश्चित करें:उपायुक्त

0
IMG-20230930-WA0037

दुर्गापूजा से पहले सड़क के गड्ढों को भरकर मरम्मती करना सुनिश्चित करें:उपायुक्त

डीजे न्यूज, धनबाद : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी वरुण रंजन की अध्यक्षता में शनिवार को समाहरणालय स्थित उनके कार्यालय कक्ष में हुई बैठक में दुर्गापूजा के पहले सड़क के गड्ढों को भरकर मरम्मत करने का निर्देश संबंधित विभाग को दिया। बैठक में भवन प्रमंडल, पथ निर्माण विभाग, आ ईओ के अधिकारी उपस्थित थे। जिले में संचालित सड़क निर्माण कार्य एवं शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र के महत्वपूर्ण सड़कों के निर्माण एवं जिले में सुलभ अवागमन की दिशा में कार्य करने वाले कार्यपालक अभियंता भी मौजूद थे। डीसी ने ग्राम, पंचायत, प्रखंड के साथ-साथ जिलें के पड़ोसी राज्य एवं जिलों तक पहुंच पथ की अद्यतन वस्तु स्थिति एवं सड़क निर्माण से संबंधित कार्यों की विस्तृत समीक्षा की।उपायुक्त ने भवन प्रमंडल, पथ निर्माण विभाग, आरईओ द्वारा जिला में किये जा रहे कार्यों की अधतन स्थिति की जानकारी ली। पथ निर्माण विभाग द्वारा उपायुक्त को कई स्थानों पर भू अर्जन से संबंधित आ रही समस्याओं से अवगत कराया गया। उन्होंने बताया कि महुदा सिंदरी सड़क में रैयतों द्वारा लगभग 2 वर्षों से कार्य करने नहीं दिया जा रहा है।  उपायुक्त ने इस मामले में जिला भू अर्जन पदाधिकारी को रैयतों को मुआवजा देकर आवश्यकता के अनुसार फोर्स एवं मजिस्ट्रेट की तैनाती में इस कार्य को करने का निर्देश दिया। पथ निर्माण विभाग के द्वारा बताया गया कि बैंक मोड़ फ्लाईओवर के मरम्मती का कार्य किया जाना है। जिसमें गया पुल से बिरसा चौक तक आवागमन बाधित होगी। उपायुक्त ने कहा कि इस फ्लाईओवर के कार्य को शुरू करने से पहले एक्शन प्लान जरूर तैयार कर ले ताकि आवागमन के वैकल्पिक मार्ग को सुनिश्चित करते हुए यह कार्य किया जाए। ताकि आम जनता को किसी प्रकार की समस्या ना हो। साथ ही उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा से पहले शहरों के प्रमुख चौक चौराहा समेत अन्य सड़कों के गड्ढों को भरकर मरम्मती का कार्य सुनिश्चित करें। उपायुक्त ने भवन प्रमंडल विभाग की समीक्षा करते हुए उनके द्वारा लिए गए योजनाओं की जानकारियां प्राप्त कर योजनाओं को ससमय पूरा करने को निर्देशित किया। उन्होंने भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को परिसदन भवन के रिनोवेशन एवं इंटीरियर को बेहतर बनाने हेतु एस्टीमेट देने के लिए निर्देशित किया।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *