अवकाश में निपटाएं शिशु-पंजी व अपारआइडी का कामकाज : बीईईओ 

0
IMG-20250109-WA0002

अवकाश में निपटाएं शिशु-पंजी व अपारआइडी का कामकाज : बीईईओ 

मध्याह्न भोजन SMS ,Evidyawahini में शिक्षक-छात्र उपस्थिति पर दें जोर : बीपीओ 

बेंगाबाद में चल रही गुरुगोष्ठी, शिक्षा का स्तर मजबूत करने पर मंथन  

डीजे न्यूज, गिरिडीह : बेंगाबाद के बीईईओ मो मोहसिन ने प्राथमिक शिक्षकों से कहा है कि स्कूलों में अभी जो अवकाश चल रहा है, उसका सदुपयोग करते हुए शिशु-पंजी व अपार आइडी बनाने के लंबित कार्यों का निष्पादन करें। वह बुधवार को बेंगाबाद प्रखंड संसाधन केंद्र में आयोजित गरुगोष्ठी को संबोधित कर रहे थे। विदित हो कि 

बेंगाबाद प्रखंड संसाधन केंद्र में सात जनवरी से मासिक गुरु गोष्ठी सह बैठक चल रही है। यह बैठक सह गुरु गोष्ठी नौ जनवरी तक होगी। इन बैठकों में प्रखंड के सभी विद्यालय के प्रधान शिक्षक सह सचिव की उपस्थिति अनिवार्य है।

गुरुगोष्ठी को संबोधित करते हुए बीपीओ केडी सिंह ने मध्याह्न भोजनSMS,EVIDYAWAHINI में शिक्षक-छात्र उपस्थिति पर विशेष जोर दिया। विदित हो कि पहले दिन सात जनवरी को सुबह में मध्य विद्यालय पारडीह एवं दोपहर में राजकीय बुनियादी विद्यालय बेंगाबाद संकुल की गुरुगोष्ठी हुई। इसी दिन सुबह में उत्क्रमित मध्य विद्यालय घाघरा एवं दोपहर में उत्क्रमित मध्य विद्यालय भोजदहा उर्दू संकुल की गुरुगोष्ठी हुई। दूसरे दिन बुधवार को सुबह में

उत्क्रमित मध्य विद्यालय गेनरो एवं दोपहर में मध्य विद्यालय छोटकी खरगडीहा संकुल की गुरुगोष्ठी हुई। इसी दिन सुबह में उत्क्रमित मध्य विद्यालय झलकडीहा एवं दोपहर में प्राथमिक विद्यालय निगोटेल संकुल की गुरुगोष्ठी हुई। तीसरे और अंतिम दिन गुरुवार को सुबह में मध्य विद्यालय चपुआडीह एवं दोपहर में उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोल्हरिया संकुल की गुरुगोष्ठी होगी। इसी दिन सुबह में मध्य विद्यालय चकदहा एवं दोपहर में उत्क्रमित मध्य विद्यालय डोमापहाड़ी कन्या संकुल की गुरुगोष्ठी होगी। बेंगाबाद प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सह प्रखंड संसाधन केंद्र समन्वयक ने छात्र-शिक्षक बायोमेट्रिक उपस्थिति, मध्याह्न भोजन, बच्चों के पोशाक के लिए खाता एवं आधार से संबंधित समेत तमाम संबंधित कार्यों के प्रतिवेदन के साथ गुरुगोष्ठी में शामिल होने के निर्देश दिए हैं।इस मौके पर MIS संजय पंडित Accountent संजय यादव शिक्षक लक्ष्मी नारायण महथा अशोक वर्मा आनंद कुमार आदि उपस्थित थे l

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *