पचंबा के बुढ़वा व सोना तालाब का कराया सौंदर्यीकरण : बादल पत्रलेख

0
IMG-20240126-WA0132

पचंबा के बुढ़वा व सोना तालाब का कराया सौंदर्यीकरण : बादल पत्रलेख 

झिंझरी मुहल्ला में दशकों से पड़े हुए कचरे को 6.57 करोड़ रूपये खर्च कर कराया जा रहा साफ 

डीजे न्यूज, गिरिडीह : कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने गणतंत्र दिवस समारोह में गिरिडीह जिला प्रशासन की उपलब्धियों को गिनाते हुए बताया कि वित्तीय वर्ष – 2023-24 में अमृत योजना के अंतर्गत लगभग 4.5 करोड़ की लागत से बुढ़आ आहर तालाब एवं सोना अहार तालाब, पचम्बा का जीर्णोद्वार एवं सौन्दर्याकरण का कार्य कराया गया है। ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के अंतर्गत झिंझरी मुहल्ला में दशकों से पड़े हुए कचरे को 6.57 करोड़ रूपये लागत राशि से पूर्ण रूप से सफाई हेतु कार्य प्रारंभ कराया गया है। इससे गिरिडीह शहर कचरा मुक्त हो सकेगा।

समाज कल्याण विभाग

बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु विभिन्न योजनाऐं जिले में संचालित हैं। इस वर्ष सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में निर्धारित कुल लक्ष्य 60,000 में से अबतक कुल 32,386 योग्य लाभुकों / बालिकाओं को जिलास्तर पर अनुमोदित करते हुए आच्छादित किया गया है।

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में कुल लक्ष्य 635 में से अब तक सभी 635 योग्य लाभुकों को लाभान्वित किया गया है। भारत सरकार द्वारा Sponsorship योजनान्तर्गत अनाथ बच्चों, विधवा स्त्री के बच्चों, गंभीर बिमारी से ग्रसित परिवार के बच्चों, बाल मजदूरी से विमुक्त कराए गए बच्चों को प्रति माह 4000/- रूपये की दर से 03 वर्ष तक लाभन्वित किया जाता है। वित्तीय वर्ष 2023-24 में कुल 324 योग्य लाभुकों को इस योजना से आच्छादित करते हुए लाभान्वित किया गया है।

सामाजिक सुरक्षा

इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय पेंशन योजनाओं एवं राज्य योजनान्तर्गत मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना, मुख्यमंत्री राज्य निराश्रित महिला सम्मान पेंशन योजना, मुख्यमंत्री राज्य आदिम जनजाति पेंशन योजना, मुख्यमंत्री राज्य HIV/AIDS पीड़ित व्यक्ति सहायतार्थ के लिए राज्य सुरक्षा पेंशन योजना तथा स्वामी विवेकानन्द निःशक्त स्वावलम्बन प्रोत्साहन योजना अन्तर्गत ऑनलाईन के माध्यम से वितीय वर्ष 2023-24 में कुल 2,57,951 (दो लाख सनतावन हजार नौ सौ इकावन) पेंशनधारियों को कुल 2,55,86,85,000/- (दो अरब पचपन करोड़ छियासी लाख पचासी हजार) रुपये का भुगतान सीधे उनके खाते में किया गया है। राष्ट्रीय परिवार हित लाभ योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में माह दिसम्बर, 2023 तक कुल 246 लाभुकों के बीच 20,000/- (बीस हजार) रूपये की दर से कुल 49,20,000/- (उन्चास लाख बीस हजार) रूपये का भुगतान ऑनलाईन के माध्यम से कर दिया गया है। मुख्यमंत्री सर्वजन पेंशन योजनान्तर्गत कुल 1,80,147 लाभुकों को माह 2024 का पेंशन भुगतान किया गया।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *