हाथियों के आतंक से प्रभावित गांवों का बीडीओ ने किया दौरा, पीड़ितों को सहायता राशि प्रदान
हाथियों के आतंक से प्रभावित गांवों का बीडीओ ने किया दौरा, पीड़ितों को सहायता राशि प्रदान
डीजे न्यूज, पीरटांड़, गिरिडीह : रविवार को बीडीओ मनोज कुमार मरांडी ने हाथियों के उत्पात से प्रभावित गांवों का दौरा किया। उन्होंने पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और उन्हें दस-दस हजार रुपये का चेक प्रदान किया। साथ ही, वन विभाग को मुआवजा दिलाने के निर्देश दिए। बताया गया कि चिरकी पंचायत के जमुआ और पालगंज पंचायत के सुगवा टांड में हाथियों ने उत्पात मचाया था। बीडीओ ने फिलहाल उन्हीं परिवारों को चेक प्रदान किया जिनके घर हाथियों ने तोड़े थे।
बीडीओ मनोज कुमार मरांडी ने कहा कि हाथी जंगली पशु हैं और वे सुगंध के कारण गांवों में चले आते हैं। उन्होंने ग्रामीणों को हाथियों से बचने और अपनी जान-माल की रक्षा करने की सलाह दी। इस मौके पर मुखिया सोमरा हेम्ब्रम, बिरजू साहू, बड़कू मुर्मू, शुकदेव महतो, आर्यन कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।