कार्यों में लाएं तेजी : बीडीओ
कार्यों में लाएं तेजी : बीडीओ
पीरटांड़ में मनरेगा व आवास योजना की समीक्षा बैठक
डीजे न्यूज, पीरटांड़, गिरिडीह : पीरटांड़ प्रखंड सभागार में मंगलवार को साप्ताहिक बैठक का आयोजन हुआ, जिसकी अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) मनोज मरांडी ने की। बैठक में रोजगार सेवकों के साथ मिलकर पंचायत वार मनरेगा और आवास योजना की बिंदुवार समीक्षा की गई। बीडीओ मनोज मरांडी ने सभी रोजगार सेवकों को निर्देश दिया कि वे पंचायत सचिवों के साथ समन्वय स्थापित कर सभी कार्यों को समय पर पूरा करें। उन्होंने उपस्थित कर्मियों को कार्य में प्रगति लाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।बैठक में बीडीओ के साथ प्रखंड समन्वयक सुमित कुमार, बीपीओ, सभी रोजगार सेवक और बीएफटी समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।