पीरटांड़ में बीडीओ ने की विकास योजनाओं की समीक्षा
पीरटांड़ में बीडीओ ने की विकास योजनाओं की समीक्षा
डीजे न्यूज, पीरटांड़, गिरिडीह : प्रखंड सभागार में प्रखंड और अंचल कर्मियों की दो चरणों में बैठक आयोजित की गई। पहली बैठक में मुख्यमंत्री मैया सम्मान योजना के तहत लाभुकों को रांची में होने वाले कार्यक्रम में ले जाने की तैयारी पर चर्चा हुई। पंचायत सचिव, मुखिया और राजस्व कर्मियों को इस जिम्मेदारी के साथ ठंड के मौसम को ध्यान में रखते हुए लाभुकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
दूसरी बैठक में प्रखंड में चल रही विकास योजनाओं की समीक्षा की गई। इसमें अधूरी योजनाओं को पूरा करने, पूर्ण योजनाओं को बंद करने और नई योजनाओं का व्यवस्थित रिकॉर्ड तैयार करने पर विचार-विमर्श किया गया।
कृषि विभाग और बैंक प्रबंधकों के साथ अलग से बैठक में किसानों को ऋण सुविधा देने और उद्योग विभाग के कार्यों को प्रभावी बनाने पर चर्चा हुई। बैठक में योजनाओं की पारदर्शिता और प्रभावशीलता सुनिश्चित करने का संकल्प लिया गया।