बीडीओ नें झंडोत्तोलन को लेकर की बैठक

0
IMG-20230119-WA0010

डीजे न्यूज, गिरिडीह : गुरुवार को जमुआ बीडीओ अशोक कुमार की अध्यक्षता में प्रखंड कार्यालय परिसर में आगामी 26 जनवरी के अवसर पर प्रखंड के विभिन्न कार्यालयों एवं शिक्षण संस्थानो में होने वाले झंडोतोलन के समय सारणी निर्धारित करने हेतु आवश्यक बैठक की गई।

उक्त अवसर पर उपस्थित पदाधिकारियो ने कहा कि आगामी 26 जनवरी को स्वच्छ तरीके से मनाने हेतु प्रखंड नाज़िर, सहायक शाहिद अख्तर एवं जेएसएलपिएस के बीपीएम को पूरा प्रखंड परिसर की साफ सफाई का जवाबदेही दी गई। लोगों को यह भी निर्देश दिया गया कि 25 जनवरी शाम तक पूरा प्रखंड परिसर को दूल्हन की तरह सजा देना है। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। वहीं आज की बैठक में अनुपस्थिति रहने वाले संबंधित विभागों के पदाधिकारियों एवं कर्मियों को शो कॉज किया गया। अनुपस्थित कर्मियों को आगे से अपने कार्यशैली में सुधार लाने की नसीहत दिया गया।

बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि प्रखंड परिसर जमुआ में 09:05 बजे,पुराना प्रखंड भवन 09:15,निबंधन कार्यालय 09:20,,हरला पंचायत,09:25 सचिवालय,बीआरसी कार्यालय,09:30,अस्पताल,09:35,पेजयल एवं स्वछता,09:40,फॉरेस्ट कार्यालय,09:50,जमुआ थाना,10:05,पुलिस इंस्पेक्टर कार्यालय,हीरोडीह थाना,10:10 नवडीहा ओपी,10:15,इंदिरा गांधी विद्यालय,10:20,आवासीय विद्यालय जमुआ,10:25,एवं लंगटा बाबा उच्च विद्यालय मिर्जागंज 10:30 बजे निर्धारित की गई है।

बैठक में मुख्य रूप से बीडीओ अशोक कुमार, सीओ द्वारिका बैठा,20 सूत्री अध्यक्ष जुन्नैद आलम,सांसद प्रतिनिधि राजेन्द्र यादव,विधायक प्रतिनिधि बैजनाथ यादव,प्रमुख प्रतिनिधि संजीत यादव,उप प्रमुख रब्बुल हशन रब्बानी,चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. बी के सिंह,20सूत्री सदस्य सचिदानंद सिंह,हरला मुखिया उमेश यादव,जगरनाथडीह मुखिया रंजीत राम,पंचायती राज पदाधिकारी यमुना हजाम,प्रभारी आपूर्ति पदाधिकारी शुशील कुमार, फोरेस्टर दुधेश्वर सिंह,पंसस बिलाल उद्दीन,कारू पासवान,पंसस धोथो मो.इजराइल अंसारी,प्रभारी कृषि पदाधिकारी नित्यानंद कुमार, कल्याण पदाधिकारी राजेश कुमार,प्रभारी जेएसएस अनिल गोस्वामी,प्रखंड प्रधान सहायक महेंद्र पासवान,नाजिर सोनू कुमार,बीपीओ जागेश्वर दास,जेएसएलपिएस बीपीएम शिव बहादुर,रवि कुमार,बिनय पांडेय,सहायक जेम्स हैम्बरम,सुजीत कुमार,सुभाष यादव सहित दर्जनों कार्यालयों के प्रधान सहायक आदि मौजूद थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *