मंच पर मुखिया के साथ पति को देखकर भड़के बीडीओ

0
IMG-20231203-WA0000

मंच पर मुखिया के साथ पति को देखकर भड़के बीडीओ 

बहस बढ़ने पर सीओ ने हस्तक्षेप कर मामला सलटाया 

मैरानवाटांड़ पंचायत में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन 

डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद : पूर्वी टुंडी प्रखंड क्षेत्र के मैरानवाटांड़ पंचायत में शनिवार को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मंच पर मुखिया के साथ मुखिया प्रतिनिधि को देखकर प्रखंड विकास पदाधिकारी शैलेन्द्र कुमार चौरसिया भड़क गए। उन्होंने मुखिया के पति के मंच पर रहने पर आपत्ति जताई। इसके बाद बीडीओ शैलेन्द्र कुमार चौरसिया के साथ मुखिया खमा मोदक के बीच बहस हो गई। मुखिया ने कहा कि प्रखंड में होने वाली अन्य बैठकों में जब महिला मुखिया के स्थान पर उनके पुत्र या पति शामिल होते हैं तो आपत्ति क्यों नहीं जताई जाती है? जबकि इस तरह के लाभकारी योजनाओं से संबंधित कार्यक्रम में मुखिया पति सह पूर्व मुखिया के शामिल होने पर आपत्ति जताई जा रही है जो अनुचित है। बाद में अंचलाधिकारी देवराज गुप्ता समेत अन्य पदाधिकारियों के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ और कार्यक्रम सुचारू रूप से आगे बढ़ा। शिविर में अंचलाधिकारी देवराज गुप्ता ने मैरानवाटांड़ के छात्र बलराम दां पिता निताई दां के आवेदन पर त्वरित कार्रवाई करते हुए महज आधे घंटे के भीतर जाति एवं आवासीय प्रमाणपत्र बना कर दे दिया।

सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में सबसे अधिक अबुजा आवास योजना के लिए लगभग छः सौ आवेदन जमा हुए जबकि पशुधन योजना के लिए लगभग एक सौ आवेदन जमा हुए। इसके अलावा पेंशन योजना, स्वास्थ्य शिविर, वन विभाग, बिजली विभाग,बाल विकास परियोजना विभाग समेत अन्य विभागों में भी लोगों ने अपनी समस्या से संबंधित आवेदन जमा किए। शिविर में मुख्य रूप से बाल विकास परियोजना पदाधिकारी अलका चौधरी, बीस सूत्री अध्यक्ष नरेश मुर्मू, अंचल निरीक्षक नीरज कुमार, पंचायत सचिव मो इफ्तेखार अहमद खान, सुवरवाइजर अनीता कुमारी, बिपिन दां, वनकर्मी संतोष दत्ता, संजय कुमार आदि मौजूद थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *