बीडीओ ने बिरसा किसान रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
बीडीओ ने बिरसा किसान रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद : टुंडी प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रखंड विकास पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार चौरसिया ने शुक्रवार को बिरसा किसान रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान चौरसिया ने बताया कि सूबे की सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर किसानों के लिए सरकार की ओर से चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिए बिरसा किसान रथ का रवाना किया गया है। बिरसा किसान रथ में झारखंड की ओर से संचालित कृषि और उससे संबंधित विषयों और योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। इस अवसर पर प्रभारी कृषि पदाधिकारी बब्लेश कुमार शाह, बीपीओ उदित कुमार अलावा प्रखंड के कई कर्मी उपस्थित थे।