बीडीओ ने किया मतदान केंद्रों का भौतिक निरीक्षण
बीडीओ ने किया मतदान केंद्रों का भौतिक निरीक्षण
डीजे न्यूज, बलियापुर, धनबाद : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बलियापुर बीडीओ राजेश कुमार सिन्हा ने सोमवार को मतदान केंद्रों का भौतिक निरीक्षण एवं एएमएफ का सत्यापन किया। इस दौरान ग्राम पंचायत ढोखरा में अवस्थित मतदान केंद्र संख्या 232, 233, 234, 235, 236, 237 उत्क्रमित मध्य विद्यालय ढोखरा एवं बलियापुर पश्चिम के मतदान केंद्र संख्या 315, 316, 317 बालिका प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय बलियापुर में रैंप, शौचालय, पेयजल, बिजली आदि की जांच की गई। जांच के दौरान सभी व्यवस्था उत्तम पाई गई।
क्षेत्र भ्रमण के पश्चात बीडीओ ने सभी पर्यवेक्षकों के साथ एएमएफ सुनिश्चित करने के संबंध में की गई अद्यतन कार्रवाई की समीक्षा मतदान केंद्रवार की।
इसके अतिरिक्त स्वीप के दैनिक क्रियाकलापों में बलियापुर प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय कालीपुर के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रातः भ्रमण कर जागरूकता रैली निकाली गई एवं बेलगाड़िया कॉलोनी में बीएलओ एवं बीएलओ सुपरवाइजर के द्वारा मतदाता जागरूकता चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल में मतदाताओं को लोकसभा चुनाव में अपना मत का प्रयोग करने हेतु प्रेरित किया गया। मतदाताओं को भय मुक्त एवं प्रलोभन रहित होकर मतदान में भाग लेने के बारे में बताया गया। कार्यक्रम में नोडल पदाधिकारी सहित संबंधित पर्यवेक्षक और बीएलओ उपस्थित थे। एएमएफ की समीक्षा बैठक में सभी पर्यवेक्षक उपस्थित थे।