योजनाओं को ससमय करें पूरा : बीडीओ 

0
Screenshot_20250110_184031_Gallery

योजनाओं को ससमय करें पूरा : बीडीओ 

डीजे न्यूज, , पीरटांड़, गिरिडीह :

शनिवार को प्रखंड सभागार में जिला पंचायती राज पदाधिकारी तेज कुमार हस्सा की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में बीडीओ मनोज कुमार मराण्डी, पंचायतों के मुखिया और पंचायत सचिवों ने भाग लिया। बैठक का उद्देश्य लंबित योजनाओं की समीक्षा और उनके त्वरित क्रियान्वयन पर चर्चा करना था।

 

लंबित योजनाओं को जल्द पूरा करने के निर्देश

बैठक में पंचायतों से योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली गई। जिन पंचायतों में अब तक राशि खर्च नहीं हुई है, वहां जल्द से जल्द योजनाओं का चयन कर राशि का उपयोग सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने कहा कि विकास कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा करना प्राथमिकता है।

उपस्थित अधिकारी और जनप्रतिनिधि

बैठक में सचिन कुमार, शशिबाला देवी, दिनेश्वर महतो, तनवीर आलम, रानी बर्णवाल और सुशील आनंद समेत कई अधिकारी और पंचायत प्रतिनिधि मौजूद थे। सभी से योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता और तत्परता सुनिश्चित करने की अपील की गई।

 

बैठक में अधिकारियों ने पंचायत सचिवों और मुखियाओं को विकास कार्यों में तेजी लाने और जनता को योजनाओं का लाभ जल्द दिलाने पर जोर दिया।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *