चालू कोलियरियों को आउटसोर्सिंग को देना बीसीसीएल की पुरानी परंपरा: अरूप चटर्जी
चालू कोलियरियों को आउटसोर्सिंग को देना बीसीसीएल की पुरानी परंपरा: अरूप चटर्जी
डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद : बीसीसीएल एरिया तीन के खरखरी चानक को बंद दिखा कर एमडीओ के माध्यम से निजी कंपनी हिलटॉप को दिये जाने के विरोध में बुधवार को संयुक्त मोर्चा की सभा हुई। कंपनी के इस निर्णय का मोर्चा नेताओं व सलाहकार समिति के सदस्यों ने जोरदार तरीके से विरोध किया। निरसा के पूर्व विधायक सह जेबीसीसीआई सदस्य अरूप चटर्जी ने कहा की बीसीसीएल का यह नई कार्य नहीं है। चालू कोलियरियों को आउटसोर्सिंग कंपनी को देने की पुरानी परंपरा रही है। उन्होंने इस मुद्दे पर बीसीसीएल के सीएमडी से जल्द-से-जल्द वार्ता कर समस्या का समाधान निकालने का भरोसा दिया। सभा को मोर्चा के बालेश्वर पाठक, रविन्द्र सिंह, रमेश विश्वकर्मा, देवाशीष , विनोद सिंह, चंदन चौवडा, रणधीर ठाकुर, अर्जुन सिंह ,अवधेश सिंह, याकूब अंसारी, घनश्याम यादव, विशाल सिंह, शेख रहिम, बाबूलाल राय सहित कई नेताओ ने संबोधित किया। मौके पर कैलाश हाड़ी , मोहमद तजमुल, भवानी सिंह, श्याम यादव, राजीव रंजन त्रिवेदी, रविंद्र कुमार आदि उपस्थित थे।