कांग्रेस विधायक के देवर की गाड़ी से कुचलकर बीसीसीएल के सर्वेयर की पत्नी समेत मौत, पुत्र की हालत गंभीर

0
IMG-20230610-WA0016

कांग्रेस विधायक के देवर की गाड़ी से कुचलकर बीसीसीएल के सर्वेयर की पत्नी समेत मौत, पुत्र की हालत गंभीर 

डीजे न्यूज, धनबाद : झरिया की कांग्रेस विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह के देवर व कांग्रेस नेता हर्ष सिंह की गाड़ी से कुचलकर

शुक्रवार की देर रात करीब एक बजे बीसीसीएल के सर्वेयर राणा दास व उनकी पत्नी मानसी दास की मौत हो गई है। इस हादसे में इस दंपती का 12 वर्षीय पुत्र ऋषभ दास की हालत गंभीर है। उसे कोलकाता के आमरी अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुलिस ने हर्ष सिंह की गाड़ी को जटत कर लिया है। यह घटना धैया स्थित जैन मंदिर के सामने घटी है। राणा दास अपनी पत्नी व बेटे के साथ बाइक पर सवार होकर भेलाटांड अपने घर जा रहा था। उसी वक्त सामने से हर्ष सिंह की गाड़ी के दूसरी गाड़ी के साथ रेस लगा रही थी। जैन मंदिर पहुंचने के बाद वाहन असंतुलित हो गई और सड़क की दूसरी ओर से नगर निगम का पोल तोड़ते हुए दूसरी ओर से बाइक पर जा रहे परिवार को पुलिस सूत्रों के अनुसार वाहन हर्ष का भाई आदर्श सिंह चला रहा था। दुर्घटना के बाद वह गाड़ी से निकल कर भाग गया। दूसरी गाड़ी उसके एक दोस्त की थी। गाड़ी उनकी कंपनी सिंह नेचुरल रिसोर्सेस मदनाडीह बांसजोड़ा के नाम पर रजिस्टर्ड है। बच्चा ऋषभ दास के माता – पिता के अलवा परिवार में एक बुआ है। उसे भी इस घटना की जानकारी दी गई है। शनिवार को एसएनएमएमसीएच में दोनों शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *