खतरनाक क्षेत्र में रहने वाले लोगों को जल्द शिफ्ट करे बीसीसीएल : सरयू राय

0
IMG-20230920-WA0010

खतरनाक क्षेत्र में रहने वाले लोगों को जल्द शिफ्ट करे बीसीसीएल : सरयू राय 

डीजे न्यूज, धनबाद : बीसीसीएल के विभिन्न इलाकों में व्याप्त मूलभूत समस्याओं के निदान की मांग को लेकर विधायक सह भारतीय जनतांत्रिक मोर्चा के संरक्षक  सरयू राय तथा बियाडा के पूर्व अध्यक्ष विजय कुमार झा ने बुधवार को सीएमडी समीरण दत्ता से उनके कार्यालय में वार्ता की।‌ विधायक ने बीते दिनों कुसुंडा क्षेत्र के गोंदूडीह में जमींदोज हुए तीन महिलाओं के मामले को उठाते हुए कहा कि खतरनाक क्षेत्र में रहने वाले लोगों को यथाशीघ्र पुनर्वास की व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे से झारखंड सरकार को भी अवगत कराया जाएगा। विधायक ने आउटसोर्सिंग कंपनियों में सुरक्षा एवं मज़दूरी भुगतान सहित व्यापक स्तर पर हो रहे कोयला चोरी पर अंकुश लगाने पर जोर दिया। भारतीय जनतंत्र मोर्चा के ज़िलाध्यक्ष उदय कुमार सिंह, अरविंद कुमार सिंह, कोल वर्कर्स वेलफेयर यूनियन के संस्थापक सह कार्यकारी अध्यक्ष ओम सिंह, हरिशंकर सिंह, उमेश कुमार, अनिल कुमार, संतोष कुमार सिंह, शंकर चौहान, अनुज कुमार सिन्हा, नागेन्द्र सिंह, रवींद्र कुमार सिंह, रवि बाबू आदि शामिल थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *