पुनर्वास के बाद ही खनन कार्य करे बीसीसीएल
पुनर्वास के बाद ही खनन कार्य करे बीसीसीएल
सिजुआ नागरिक समिति ने महाप्रबंधक को लिखा पत्र
डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद : मोदीडीह कोलियरी के लीज होल्ड क्षेत्र के अंर्तगत सिजुआ कालोनी में खुली खदान के माध्यम से कोयला खनन करने की बीसीसीएल की सुगबुगाहट से यहां रहने वाले लोगों में पुनर्वास की चिंता सताने लगी है। पुनर्वास सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के बाद ही खनन शुरू करने की मांग करते हुए सिजुआ नागरिक समिति ने कंपनी के सिजुआ क्षेत्रीय महाप्रबंधक को पत्र दिया है। पत्र की प्रतिलिपि कंपनी के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक सहित प्रशासनिक अधिकारी को भी दी ग ई है। इस बाबत समिति के संयोजक सुरेंद्र सिंह ने पत्र में कहा है कि कंपनी ने कतरास क्लब के पीछे, सिजुआ क्षेत्रीय कार्यालय एवं सिजुआ कालोनी में आउटसोर्सिंग के माध्यम से कोयला खनन करने की योजना बनाई है। इसके लिए करीब छह सौ पेड़ों को काटने के लिए टेंडर निकाला जा चुका है। अंग्रेजों के द्वारा निर्मित सिजुआ गेस्ट हाउस को ध्वस्त किया जा रहा है। आवासीय कालोनी व कार्यालय भवन को धराशायी करने के साथ साथ पानी-बिजली की समस्या उत्पन्न कर दी ग ई है। इस इलाके में श्रमिक आवास के अलावा करीब 5 सौ आम लोग परिजनों के साथ वर्षों से रहते आ रहे हैं। क ई स्कूल संचालित है। समिति संयोजक ने आम लोगों के पुनर्वास की व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग करते हुए कहा है कि ऎसा नहीं होने तक खनन कार्य व पेड़ों की कटाई पर पुनर्विचार किया जाए। पत्र के साथ सिजुआ कालोनी में रहने वाले बीसीसीएल कर्मी, गैर बीसीसीएल कर्मियों के परिवार की विवरणी संलग्न किया गया है।