बीसीसीएल के पास न तो कोयले की कमी और न ही संसाधनों का अभाव : सीएमडी
बीसीसीएल के पास न तो कोयले की कमी और न ही संसाधनों का अभाव : सीएमडी
बीसीसीएल परिवार की ओर से सिजुआ स्टेडियम में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस समारोह
तरुण कांति घोष, कतरास, धनबाद : भारत कोकिंग कोल लिमिटेड परिवार की ओर से सिजुआ स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। कंपनी के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक समीरण दत्ता ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। तत्पश्चात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल तथा डीपीएस व बालिका उच्च विद्यालय मोदीडीह के बच्चों ने उन्हें गार्ड आफ आनर दिया। उन्होंने बल के उप महानिरीक्षक विनय काजला के साथ टुकड़ियों का निरीक्षण किया। सीएमडी समीरण ने कहा कि बीसीसीएल के पास न तो कोयले की कमी है और न ही संसाधनों का अभाव है। कंपनी कोयला उत्पादन, प्रेषण, गुणवत्ता मानक, वित्तीय प्रदर्शन तथा सीएस आर एवं पर्यावरण संरक्षण के साथ साथ कार्यप्रणाली में निरंतर सुधार कर तेजी से प्रगति करते हुए आगे बढ़ रही है। बीते वर्ष की तुलना में 13 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर्ज करते हुए 36.18 मिलियन टन कोयला उत्पादन कर कीर्तिमान स्थापित किया है।
सीएमडी ने कहा कि वाशरियों का जीर्णोद्धार व नवीकरण, न ए कोल ब्लाक की स्थापना, ई आक्शन से अधिकतम कोयले का बिक्री, सुरक्षा पर विशेष ध्यान देना, सीएस आर गतिविधियों तथा स्वास्थ्य, जनकल्याण, साफ सफाई, स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करना कंपनी की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि बीसीसीएल उन्नत एवं अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी को अपनाने के साथ ही न ई खनन तकनीकों को लागू करने के प्रयास किए जा रहे हैं। कंपनी द्वारा हाईवाल माइनिंग प्रौद्योगिकी, कंटीन्यूअस माइनर प्रौद्योगिकी तथा वर्टीकल रिपर जैसी खनन तकनीकों को अपनाया जा रहा है। भविष्य के रोडमैप की चर्चा करते हुए कहा कि बीसीसीएल के इतिहास में पहली बार सीमेंट प्लांट, स्पंज आयरन प्लांट, कैप्टिव पावर प्लांट जैसे उपभोक्ताओं के साथ दीर्घकालिक कोयला आपूर्ति के लिए समझौता हुआ है।
स्कूली बच्चों पेश किया सांस्कृतिक कार्यक्रम
बालिका उच्च विद्यालय मोदीडीह, डीएवी कोयला नगर तथा डीएवी मुनीडीह के बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर सभी का मन मोह लिया।