बीसीसीएल ने राजगंज में चलाया स्वच्छता अभियान

0
IMG-20240620-WA0060

बीसीसीएल ने राजगंज में चलाया स्वच्छता अभियान 

कविता पाठ कर दिया स्वच्छता का संदेश 

डीजे न्यूज, राजगंज, धनबाद : बीसीसीएल स्वच्छता पखवाड़ा मना रही है। इसी के तहत गुरुवार को बीसीसीएल के क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक चन्दन कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में राजगंज सहित दलदली गांव में सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान गाँव के लोगों तथा दुकानदारों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही स्वच्छता संबंधित कविता पाठ करके स्वच्छता का संदेश दिया गया। सिजुआ क्षेत्र के क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक चंदन कुमार श्रीवास्तव ने लोगों को बीसीसीएल द्वारा आयोजित स्वच्छता पखवाड़ा के उदेशयों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि घर दुकान व बाजार को गंदगी से मुक्त रखें ताकि कोई भी संक्रमण का शिकार न हो। इस अभियान में सिजुआ क्षेत्र के सहायक प्रबंधक(का) आरती, खेल सुपरवाइजर मुर्तजा, तरूण कुमार बनर्जी, प्रदीप कुमार गिरी, अनिल कुमार टुडू, गणेश तिवारी, रोशन सिंह, प्रभा भैना, लवली मिश्रा, बरखा कुमारी, रेखा देवी, विनय रजवार, अजनाथ मांझी समेत कई महिला कर्मचारियों ने भी हिस्सा लिया।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *