स्थानीय मजदूरों को रोजगार मुहैया कराए बीसीसीएल : ललन
डीजे न्यूज, धनबाद : राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के महामंत्री ललन चौबे बस्ताकोला क्षेत्रीय कार्यालय के समक्ष मजदूरों के प्रदर्शन सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बस्ताकोला के स्थानीय मजदूर भुखमरी के शिकार हो रहे हैं। मजदूरों को रोजगार मुहैया कराने के लिए संघ आर-पार की लड़ाई लड़ेगा। पिछले साल से ही ट्रक मजदूरों को आश्वासन दिया जा रहा है कि उन्हें ट्रक लोडिंग करने के लिए कोयला उपलब्ध कराया जाएगा। दो बार डीओ आवंटन भी हुआ परंतु लोडिंग के नाम पर बाहरी लोगों को लेकर रंगदारी से ट्रक लोडिंग कराने का षड्यंत्र रचा गया जिसे स्थानीय मजदूरों की एकता ने नहीं होने दिया। एक तरफ प्रबंधन टोकरी में कोयला चुनने वालों को कोयला चोरी के नाम पर मार-पीट एवं केस दर्ज कराकर परेशान करता है और दूसरे तरफ मेहनत करने वाले मजदूरों को काम मुहैया नहीं कराता है। जब तक स्थानीय ट्रक लोडरों को काम मुहैया नहीं कराया जाएगा, तब तक भा०को०कोल०ली में कोयला चोरी की बात करना खोखली दलील है। बस्ताकोला प्रबंधन अबिलम्ब डीओ एलाटमेंट कर स्थानीय लोगों को ट्रक लोडिंग में लगाये ताकि भुखमरी के शिकार हो रहे मजदूरों को राहत मिल सके। यदि प्रबंधन की कुम्भकर्णी नींद नहीं खुलेगी तो बाध्य होकर बस्ताकोला क्षेत्र से कोयला की ट्रांसपोर्टिंग ठप कर दिया जाएगा।
सभा को मुख्य रुप से संघ के उपाध्यक्ष मुख्तार खान, आर.एस.तिवारी, धर्मेंद्र सिंह, बालकेश्वर सिंह, मुकेश राणा, राजू झा, गौतम देव सादिक आमीन, महेंद्र पासवान, रामबाबू पासवान, शिवबालक यादव, विष्णुपद लोहार, कमल शर्मा, विनोद शर्मा, विकास सिंह, माणिक बाउरी आदि ने संबोधित किया ।