बीसीसीएल ने चानक से बंद किया खटाल का पानी, राज सिन्हा ने सीएमडी से की वार्ता

0
IMG-20240613-WA0045

बीसीसीएल ने चानक से बंद किया खटाल का पानी, राज सिन्हा ने सीएमडी से की वार्ता

डीजे न्यूज, धनबाद : पुटकी 10 नंबर खटाल के निवासियों का जहां लगभग डेढ़ सौ से 200 घरों की पानी के लिए निर्भरता बीसीसीएल के चानक पर है, उस चानक के पानी को बीसीसीएल ने बंद कर दिया है। यह सूचना मिलते ही धनबाद के विधायक राज सिन्हा वहाँ पहुंचे और समस्या से अवगत हुए। यहां के निवासियों के करीब 15 -16 पशु भी पानी की कमी से पिछले दिनों काल के गाल में समा चुके हैं।

इतनी भीषण गर्मी में जहां एक और तापमान ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं ऐसे में चानक का पानी को बंद किया जाना कहीं से न्याय संगत नहीं है। उन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए मौके पर से ही बीसीसीएल के सीएमडी समीरान दत्ता से बात की एवं उन्हें मामले की गंभीरता को बताया। कहा कि इस भीषण गर्मी में मनुष्य के साथ पशु पक्षी भी काफी परेशान हैं। तत्काल इसका समाधान करने को कहा। इस अवसर पर साथ में मंडल अध्यक्ष आनंद खंडेलवाल, भाजपा जिला महामंत्री रविंद्र सिन्हा, रामदेव महतो, मनोज मालाकार, बालमुकुंद राम, महामंत्री रंजय सिंह सहित सैकड़ो स्थानीय लोग उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *