कोल इंडिया फुटबॉल प्रतियोगिता में बीसीसीएल‌ सहित अन्य टीमों ने दर्ज की जीत

0
Screenshot_20230719_192152_WhatsApp

कोल इंडिया फुटबॉल प्रतियोगिता में बीसीसीएल‌ सहित अन्य टीमों ने दर्ज की जीत 

डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद :  सिजुआ स्टेडियम में चल रहे कोल इंडिया अंतर कंपनी फुटबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन रविवार को छह मैच खेले ग ए।

पहला मैच मेजबान बीसीसीएल बनाम कोल इंडिया के टीम के बीच हुई। इस मैच में बीसीसीएल ने कोल इंडिया की टीम को 9-0 से रौंद कर अगले चक्र में प्रवेश किया। विजयी टीम की ओर से प्रशांत बागची ने तीन तथा रागी मांझी ने दो जबकि त्रिलोक चंद हांसदा, सुमित कुमार मुर्मू, राजदेव कुमार, सूरज भुइयां ने एक-एक गोल दागे। निर्णायक अरविंद बेरा, असीम सरकार, सुजय मंडल थे।

दूसरे मैच में सीएमपीडीआईएल की टीम ने ईसीएल को 2-1 से पराजित किया। खेल के 26 वें मिनट पर विजेता टीम के खिलाड़ी संचिदा ख्वास ने विपक्षी के जाल में गेंद डालकर अपनी टीम को बढ़त दिला दी। 45 वें मिनट पर ईसीएल के सौमित्र दे ने सीएमपीडीआईएल के जाल में गेंद डालकर मैच बराबरी पर ला दिया। 48 वें मिनट पर सीएमपीडीआईएल के संचिदा को फिर से मौका मिला और उसने दूसरा गोल कर टीम को जीत दिला दी। निर्णायक की भूमिका में एन सरकार, ए बोस, के सरकार थे।

तीसरे मैच में एस ईसीएल की टीम ने डब्लूसीएल को 2-0 से हराया। विजेता टीम की ओर से प्रदीप एवं नील कुमार ने एक-एक गोल दागे। निर्णायक की भूमिका देवव्रत, सुमन मजूमदार, कुणाल शंकर ने निभाई।

चौथे मैच में एमसीएल की टीम ने एनसीएल को 2-1 से पराजित किया। विजेता टीम के संजय दम ने 9 वें मिनट पर पहला गोल कर टीम को बढ़त दिला दी। 23 वें मिनट पर इसी टीम के एच शर्मा ने दूसरा गोल कर बढ़त को बढ़ा दिया। खेल के 70 वें मिनट पर एनसीएल के एम कच्छप ने गोल कर बढ़त को कम कर दिया, लेकिन टीम को हार से नहीं बचा पाए। निर्णायक एस राय, सुजय मंडल, असीम सरकार थे।

पांचवां मैच बीसीसीएल बनाम एससीसीएल के बीच खेला गया। इस मैच में बीसीसीसीएल ने एससीसीएल को 2-0 से पराजित कर दिया। निर्णायक की भूमिका नित्यानंद मंडल, ए बोस, ए बेरा ने निभाई।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *