हेमंत के कैबिनेट से बसंत की छुट्टी, इरफान-दीपिका और बैजनाथ को मिला मौका

0

हेमंत के कैबिनेट से बसंत की छुट्टी, इरफान-दीपिका और बैजनाथ को मिला मौका

डीजे न्यूज, गिरिडीह : सोमवार को सदन में विश्वास मत हासिल करने के बाद मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने केबिनेट का विस्तार किया। हेमंत के इस नए केबिनेट में पिछले साढ़े चार वर्षों और पूर्व के रघुवर सरकार के पांच वर्षों को जोड़कर देखा जाए तो कुल साढ़े नौ वर्षो से रिक्त चल रहे बारहवें मंत्री पद को भी भर दिया गया है। सोमवार को राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन ने झामुमो कोटे से पूर्व मुख्यमंत्री चम्पई सोरेन, बैजनाथ राम, दीपक बिरुवा, हफीजुल हसन अंसारी, मिथलेश ठाकुर, बेबी देवी को तथा राजद कोटे से सत्यानन्द भोगता और कांग्रेस से रामेश्वर उरांव, बन्ना गुप्ता, इरफान अंसारी और दीपिका पांडेय सिंह को मंत्री पद की शपथ दिलाई। इस नए कैबिनेट में कांग्रेस कोटे से दो नए लोगों को मंत्री बनने का मौका मिला है। कांग्रेस ने आलमगीर आलम के जेल जाने के बाद अल्पसंख्यक चेहरे के रूप में इरफान अंसारी को मंत्री बनाया गया है वही संथाल के जरमुंडी से विधायक बादल पत्रलेख के स्थान पर महिला चेहरे के रूप में दीपिका पांडेय सिंह को मंत्री पद से नवाजा गया है। बताते चलें कि कांग्रेस पार्टी के अंदर काफी दिनों से एक महिला विधायक को मंत्री पद देने की मांग लगातार उठती रही थी। इधर झामुमो से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के भाई दुमका से विधायक मंत्री बसंत सोरेन को कैबिनेट में शामिल नहीं किया गया है। जबकि पिछले बार मंत्री बनने से चूक गए बैजनाथ राम को इस बार मंत्रिमंडल में शामिल कर लिया गया है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *