बरनवाल सेवा समिति ने मनाया अहिबरन होली मिलन समारोह

0
IMG_15032022_095734_(1100_x_600_pixel)

डीजे न्यूज डेस्क, गिरिडीह : बरनवाल सेवा समिति,गिरिडीह की ओर से बरनवाल सेवा सदन में अहिबरन होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत महाराजा अहिबरन की आदमकद प्रतिमा के समक्ष समिति के अध्यक्ष लखन लाल बरनवाल एवं महिला समिति अध्यक्ष ललिता बरनवाल ने संयुक्त रुप से दीप जलाकर व माल्यार्पण कर किया। मौके पर समाज के वरिष्ठ दंपती रामेश्वर लाल बरनवाल एवं उनकी धर्मपत्नी को अंग वस्त्र और पगड़ी देकर सम्मानित किया गया। समिति के सचिव राजेंद्र लाल बरनवाल ने बताया कि होली का त्योहार प्रेम,हर्ष,उल्लास का प्रकटीकरण का मौका होता है ।आपस में हम सभी होली मिलकर मनाएं ऐसा संकल्प लेना चाहिए। उपस्थित लोगों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की अग्रिम शुभकामनाएं दी। वहीं होली की गीतों पर पुरुष,महिला एवं बच्चे जमकर झूमे।लखन लाल बरनवाल ने उपस्थित जनसमूह को होली की हार्दिक शुभकामनाएं दी।इस समारोह में कैच मसाला की ओर से लकी ड्रा किया गया। समारोह को सफल बनाने में कोषाध्यक्ष सुबोध कुमार बरनवाल,इंद्रजीत लाल,बिरेंद्र लाल,शीलवंत बरनवाल,प्रवीण कुमार उर्फ पिन्टु, प्रो. विनीता मोदी,सुभाष कुमार बरनवाल, राकेश रंजन,विनय बरनवाल आदि का सराहनीय योगदान रहा।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *