7 जुलाई को बर्दमान-हटिया तथा झारग्राम मेमू रद

0
IMG-20240706-WA0031

7 जुलाई को बर्दमान-हटिया तथा झारग्राम मेमू रद 

डीजे न्यूज, धनबाद: दक्षिण पूर्वी रेलवे के आद्रा मंडल में ट्रैफिक ब्लॉक लिया जाएगा। जिस कारण ट्रेनों का रद्दीकरण, मार्ग परिवर्तन, आंशिक समापन, आंशिक प्रारंभ एवं पुनर्निर्धारण कर चलाया जाएगा।

==रद ट्रेनें- 7 जुलाई को 13503/ 13504बर्दमान- हटिया- बर्दमान मेमू एक्सप्रेस, 18019/ 18020 झारग्राम- धनबाद- झारग्राम मेमू एक्सप्रेस रद।

==परिवर्तित मार्ग वाली ट्रेनें- 7 जुलाई को 13351धनबाद- अल्लेपी  एक्सप्रेसचन्द्रपुरा- बरकाकाना- मुरी होकर चलेगी।

==6 जुलाई को 12818आनंद विहार टर्मिनल- हटिया एक्सप्रेसटोरी- लोहरदगा- रांची के रास्ते चलाई जाएगी।

==7 जुलाई को 02831धनबाद- भुवनेश्वर  स्पेशलचन्द्रपुरा- बरकाकाना- मुरी होकर चलाई जाएगी।

==6 जुलाई को 12802पुरी- नई दिल्ली  एक्सप्रेसपुरुलिया- अनारा- भोजूडीह- गोमो, 12801नई दिल्ली- पुरी  एक्सप्रेसगोमो- भोजूडीह- अनारा- पुरुलिया  होकर चलेगी।

== 07 जुलाई को हावड़ा से खुलने वाली ट्रेन संख्या 18013 हावड़ा- बोकारो स्टील सिटी एक्सप्रेस आद्रा स्टेशन तक जाएगी।

==07 जुलाई को खुलने वाली ट्रेन संख्या 18014 बोकारो स्टील सिटी हावड़ा एक्सप्रेस आद्रा स्टेशन से खुलेगी।

== 07 जुलाई को दुमका से खुलने वाली ट्रेन संख्या 13319 दुमका- रांची एक्सप्रेस धनबाद स्टेशन तक जाएगी।

== 07 जुलाई को खुलने वाली ट्रेन संख्या 13320 रांची- दुमका एक्सप्रेस धनबाद स्टेशन से खुलेगी।

==पुनर्निर्धारित कर चलायी जाने वाली ट्रेनें-  07 जुलाई को हटिया से खुलने वाली ट्रेन संख्या 12817 हटिया- आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस को हटिया से 90 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलायी जाएगी।

== 07 जुलाई को पूर्णिया कोर्ट से खुलने वाली ट्रेन संख्या 18625 पूर्णिया कोर्ट- हटिया एक्सप्रेस पूर्णिया कोर्ट से 120 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलायी जाएगी।

== 07 जुलाई को आरा से खुलने वाली ट्रेन संख्या 18639 आरा- रांची एक्सप्रेस आरा से 60 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलायी जाएगी।

== 07 जुलाई को रक्सौल से खुलने वाली ट्रेन संख्या 17006 रक्सौल- हैदराबाद एक्सप्रेस रक्सौल से 60 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलायी जाएगी।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *