पानी बिजली की आपूर्ति की मांग को लेकर बांसजोडा कोलियरी विरोध प्रदर्शन।

0
IMG-20220706-WA0052

डीजे न्यूज, लोयाबाद, धनबाद :पानी और बिजली की मांग को लेकर बुधवार को बांसजोड़ा 12 नंबर के ग्रामीणों ने बाँसजोड़ा में संचालित डेको आउटसोर्सिंग कम्पनी का उत्पादन ठप कर दिया।अगुवाई कांग्रेस नेता राम रहीम से मशहूर असलम मंसूरी व राजकुमार महतो सहित बिनोद विश्वकर्मा, डाक्टर रफ़ीक, कर रहे थे।ग्रामीण सुबह 9 बजे नारेबाजी करते हुए उखनन परियोजना में उतर गए।और माइंस के भीतर धरना पर बैठ गए,वहीं से बीसीसीएल प्रबन्धन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे।नेताओ ने बताया कि दो महीने से बाँसजोड़ा 12 नंबर और छह नंबर के लोग आंधेरे में है। उमस भरी गर्मी में करीब तीन हजार आबादी बेचैन है।बच्चे पढ़ाई नही कर पा रहे है,रात जाग कर गुजर रहा है।करीब दो घण्टे तक ग्रामीण और नेता माइंस में बैठे रहे।उंसके बाद बाँसजोड़ा के नए पीओ अरविंद कुमार झा माइंस पहुचकर ग्रामीणों से आग्रह किया कि आज ही वे यहां जॉइन करने आये है।एक सप्ताह के भीतर बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।लोगो ने तीन साल से बन्द पानी का मुद्दा भी उठाया,पीओ ने बाद में पीट वाटर का निदान करने का भी आश्वासन दिया।आश्वशन के बाद नेताओ ने यह कर मान गए कि अगर बिजली बहाल नही हुई तो सोमवार को अनिश्चित कालीन बंदी होगा।
क्या है मामला।
13 मई को यहां का एक हजार केवीए का ट्रांसफार्मर में जल गया।ट्रांसफार्मर को उठाकर मूर्र्मति के लिए भेज दिया गया।फिर ग्रामीणों की परेशानी को देखते हुए 20 मई को 750 केवीए का अल्टरनेट ट्रांसफार्मर लगाया गया।लेकिन एक महीने बाद 20 जून को 750 केवीए का ट्रांसफार्मर चोरी हो गई। चोरी के बाद चार बीसीसीएल मजदूर को निलंबित और चार्जशीट किया गया।अब पुराने वाले ट्रांफ़र्मर कि मूर्र्मति की मांग बढ़ गई। ग्रामीणों ने कहा कि ट्रांसफार्मर मूर्र्मति कम्प्लीट है,सिर्फ ऑयल की वजह देरी हो रही है।बंदी में कांग्रेस नेता असलम मंसुरी,राजकुमार महतो,बिनोद विश्वकर्मा,रमेश्वर तुरी,रफीक अंसारी,बैजनाथ सिंह,मनोज सिंह,प्रमोद साव,नयाब शेख,शंकरचंद बाउरी,शिबलू खान,गौतम कुमार,अंकी सिंह,राहुल पांडेय,मोहन बाउरी,रवि विश्वकर्मा,मिठू बाउरी,बिनोद सिंह,सुनील विश्वकर्मा सहित सैकड़ो ग्रामीण मौजूद थे।अधिकारियों में
पीओ अरविन्द कुमार झा,प्रबंधक एसके दास,सर्वेयर एसके मित्रा मौजूद थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *