बांसजोडा कोलियरी प्रबंधन ने पिट वाटर के लिए उठाया कदम
डीजे न्यूज,
लोयाबाद, धनबाद : दो ढाई साल से पिट वाटर की आपूर्ति ठप रहने से परेशान बांसजोड़ा 12 नंबर व आसपास के लोगों को शीघ्र राहत मिलने जा रही है।कोलियरी प्रबंधन द्वारा रविवार से खदान के अंदर टूट कर गिर गया समर्सिबल पंप को निकालने का काम शुरू कर दिया गया है। राम रहीम के द्वारा उत्खनन परियोजना के अनिश्चितकालीन कोयले का उत्पादन ठप करने के लिए दी गई चेतावनी के बाद कोलियरी प्रबंधन द्वारा यह कदम उठाया गया है । करीब दो ढाई साल पहले खदान में पंप टूट कर गिर गया था।कोलियरी प्रबंधन समर्सिबल पंप को खदान के अंदर से निकालने के लिए हाथ खड़ा कर दिया। ग्रामीणों द्वारा पिट वाटर की आपूर्ति की मांग को लेकर दर्जनों बार धरना-प्रदर्शन किया गया लेकिन कोलियरी प्रबंधन की तंद्रा नहीं टूटी।एक बार आंदोलन के दौरान ग्रामीणों और तत्कालीन पीओ जे के जयसवाल के बीच तीखी नोकझोंक की भी घटना घट चुकी है।स्थानीय कोल अधिकारियों ने बताया कि खदान के अंदर टूट कर गिरा पंप को निकालने का काम शुरू कर दिया गया है। टूटा पंप निकालते ही नया पंप खदान में डाल कर पिट वाटर की आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी। राज कुमार महतो व असलम मंसूरी ने कहा कि यदि प्रबंधन द्वारा नया समर्सिबल पंप की व्यवस्था नहीं की गई होती तो परियोजना में कोयले का उत्पादन अनिश्चित काल के ठप कर दिया जाता।