परामर्शदात्री समिति की बैठक में धनबाद सांसद के निशाने पर रहे बैंक

0
IMG-20230911-WA0023

परामर्शदात्री समिति की बैठक में धनबाद सांसद के निशाने पर रहे बैंक

अच्छा ‌प्रदर्शन नहीं करने वाले बैंकों को प्रशासन नहीं दे डिपोजिट: पीएन सिंह 

डीजे न्यूज, धनबाद: जिला समाहरणालय के सभागार में सोमवार को परामर्शदात्री समिति (डीएलसीसी) की बैठक हुई। अध्यक्षता कर रहे सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने विभिन्न योजनाओं की समीक्षा पर असंतोष व्यक्त किया। सांसद ने कहा कि जिस बैंक का प्रदर्शन अच्छा नहीं है वैसे बैंक में  प्रशासन डिपॉजिट नहीं दे। साथ ही खराब प्रदर्शन करने वाले बैंकों की शिकायत राज्य स्तरीय उच्च अधिकारियों से करें।‌ मुद्रा लोन की समीक्षा करते हुए सांसद ने कहा कि यह प्रधानमंत्री की रोजगार सृजन करने की महत्वपूर्ण योजना है। सभी बैंक मुद्रा लोन का व्यापक प्रचार प्रसार करने के लिए अपने ब्रांच में ग्राहकों को जागरूक करें। सांसद ने कलियासोल सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में बैंक की दूरी को कम रखने का भी सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि बैंक अधिक दूर होने के कारण विभिन्न योजनाओं के लाभुक को पेंशन के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ती है। पीएमईजीपी, कृषि लोन सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा करते हुए उप विकास आयुक्त शशि प्रकाश सिंह ने बैंकों के निराशाजनक प्रदर्शन पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने बैंक प्रबंधकों से कहा कि किसी भी योजना के लिए अस्वीकृत किए गए आवेदनों का सही कारण दर्शाए। अनावश्यक रूप से आवेदनों को अस्वीकृत नहीं करें। उन्होंने खेती के समय में किसानों को मिलने वाली राशि से वंचित नहीं करने की ताकीद की। बैठक में स्टैंड अप इंडिया, पीएम स्वनीधी, सीडी रेश्यो, एनुअल क्रेडिट प्लान, पीएमईजीपी, किसान क्रेडिट कार्ड सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा की गई। बैठक में सांसद के अलावा डीडीसी शशि प्रकाश सिंह, टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो के प्रतिनिधि जगदीश चौधरी, धनबाद विधायक के प्रतिनिधि रवींद्र कुमार सिन्हा,  झरिया विधायक के प्रतिनिधि केडी पांडेय, रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया रांची के एजीएम सन्नी श्रीवास्तव, एलडीएम राजेश कुमार सिन्हा के अलावा जिला कृषि पदाधिकारी, डीपीएम जेएसएलपीएस, जिला शिक्षा पदाधिकारी, डीडीए नाबार्ड तथा बैंक ऑफ़ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक, केनरा बैंक, यूको बैंक, इंडिय

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *