गरीबों का अधिक से अधिक खाता खोले बैंक प्रबंधन : नमन प्रियेश लकड़ा
समाहरणालय में उपायुक्त ने किया बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम का उद्घाटन
डीजे न्यूज, गिरिडीह : उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने शुक्रवार को समाहरणालय परिसर में बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आधुनिक युग में अधिकतर बैंक ऑनलाइन हैं। समाहरणालय परिसर में एटीएम स्थापित होने से बैंक से संबंधित कार्यों में सुगमता आएगी। समाहरणालय परिसर आने वाले लोगों को भी इसका लाभ मिलेगा। साथ ही आस पास क्षेत्र के आम जनता को भी सुविधा होगी। समाहरणालय के कर्मियों को पैसे निकालने के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। वे एटीएम से आसानी से अपना पैसा निकाल सकते हैं। उन्होंने कहा कि बैंक अधिकारियों को चाहिए कि ग्रामीण व गरीब व्यक्तियों की ज्यादा से ज्यादा खाते खोलें तथा ग्रामीण व गरीब वर्ग के लोगों को ज्यादा से ज्यादा बैंकों से जोड़ें। इससे सरकार की योजनाओं का जरूरतमंद लोगों को लाभ मिल सकेगा। इस दौरान उपायुक्त के साथ आईएएस प्रशिक्षु और बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक मौजूद थे।