कोयला व माइका के अवैध खनन पर लगाएं रोक : नमन प्रियेश
डीजे न्यूज, गिरिडीह : उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक बुधवार को समाहरणालय में हुई। बैठक में उपायुक्त ने अवैध पत्थर, बालू/कोयला, अभ्रक उत्खनन के रोकथाम के लिए पूर्व के बैठक में लिए गए निर्णय के अनुपालन की बिन्दुवार समीक्षा करते हुए जिला खनन पदाधिकारी द्वारा की गयी कार्रवाई का ब्यौरा लिया। इस दौरान सीसीएल के पट्टा क्षेत्र, वन क्षेत्रों हो रहे माइका के अवैध उत्खनन व अन्य क्षेत्रों में कोयले के अवैध उत्खनन व प्रेषण की रोकथाम व अन्य पर विचार विमर्श किया गया। बालू घाटों के संचालन एवं बालू के अवैध भंडारण उठाव एवं परिवहन के संबंध में समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। इसके अलावा उपायुक्त ने जिला खनन पदाधिकारी को अवैध खनन, परिवहन, भंडारण करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया। साथ ही अवैध रूप से खनिज लदे वाहनों की भी जांच करने के निर्देश दिये। बैठक में उपायुक्त ने कहा कि अवैध उत्खनन रोकने की दिशा में प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी के से समन्वय बनाकर संबंधित विभाग कड़ा रूख अख्तियार करें। उन्होंने कहा कि अवैध खनन रोकने के लिए सख्त कदम उठाएं। जांच-पड़ताल के साथ छापेमारी अभियान चलाएं। उपायुक्त ने कहा कि छापेमारी के क्रम में मालवाहक ट्रकों के ई-वे बिल और परमिट की जांच करें।
बैठक के दौरान जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि वर्तमान में गिरिडीह जिला अंतर्गत कुल 50 पत्थर खनन पट्टे तथा 238 डीलर अनुज्ञप्ति संचालित है। उन्होंने बताया कि अवैध पत्थर उत्खनन में संलिप्त वाहनों की संख्या 38, जुर्माना वसूली में संलिप्त वाहनों की संख्या 35 व दर्ज प्राथमिकी की संख्या 05 तथा 3568010.00 रुपए की वसूली की गई है। इसी प्रकार बालू उत्खनन में संलिप्त वाहनों की संख्या 161, जुर्माना वसूली में संलिप्त वाहनों की संख्या 64 व दर्ज प्राथमिकी की संख्या 41 तथा 2673000.00 रुपए की वसूली की गई है। अवैध कोयला उत्खनन में संलिप्त वाहनों की संख्या 23 व दर्ज प्राथमिकी की संख्या 61 हैं।
बैठक में मुख्य रूप से सभी अनुमंडल पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।