प्रेम-प्रसंग में बलियापुर के युवक की बरमसिया में हत्या

0
IMG-20220525-WA0000

डीजे न्यूज, धनबाद : बलियापुर के कुसमाटांड़ नीमटांड निवासी लगभग 20 वर्षीय युवक प्रेम कुमार रवानी की हत्या बरमसिया में मंगलवार की देर शाम कर दी गई। लोगों के अनुसार प्रेम की हत्या प्रेम- प्रसंग में की गई । मृतक स्व बंसी रवानी का पुत्र था। मंगलवार की शाम करीब 3 बजे वह अपने दो दोस्त विवेक एवं रंजन के साथ एक ही बाइक पर बरमसिया गया था। वहीं शनि मंदिर के पास दोनों दोस्तों ने प्रेम कुमार रवानी को छोड़कर धनबाद घूमने चला गया। कुछ देर बाद प्रेम कुमार रवानी के दोस्त विवेक कुमार रवानी ने उनके घर वालों को मोबाइल से खबर भेजी की प्रेम कुमार रवानी बरमसिया में लड़की के प्रेम चक्कर में फस गया है। सूचना पाकर गांव के काफी संख्या में लोग बरमसिया पहुंचे। वहां पहुंचने पर फिर किसी ने फोन किया कि प्रेम कुमार रवानी एसएनएम
एमसीएच धनबाद में भर्ती है। सभी लोग धनबाद अस्पताल पहुंचे। जहां इमरजेंसी वार्ड के बरामदे के स्ट्रेचर पर प्रेम कुमार रवानी मृत अवस्था में पड़ा था। उनके शरीर में चोट के कई गंभीर निशान थे। उन्हें मृत पाकर परिजनों ने अस्पताल में काफी हंगामा किया। मृतक के चाचा दारकु रवानी ने आधी रात को बलियापुर थाना प्रभारी को लिखित शिकायत की। कहा कि उनके भतीजे प्रेम कुमार रवानी की हत्या बरमसिया स्थित उसकी प्रेमिका तथा प्रेमिका की भाई नीतीश कुमार महतो समेत अन्य परिजनों ने मिलकर कर दी है। इसके विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *