मनियाडीह फुटबॉल प्रतियोगिता पर बलियापुर का कब्जा, झामुमो जिलाध्यक्ष रमेश टुडू ने किया पुरस्कृत

0
IMG-20220909-WA0018

डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद :
मनियाडीह पंचायत में ऐवन एकता स्पोर्टिंग क्लब, गोयदाहा द्वारा दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसमें कुल 16 टीमों ने भाग लिया। एसटी क्लब बलियापुर एवं एफसी क्लब महाराजगंज के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया जिसमें टाईब्रेकर के जरिए 0-1 से एसटी क्लब बलियापुर ने टूर्नामेंट पर कब्जा जमाया। गुरुवार देर शाम फाइनल समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में जिलाध्यक्ष रमेश टुडू शामिल हुए। विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला प्रवक्ता अरुनव सरकार एवं बाघमारा प्रखंड अध्यक्ष रतिलाल टुडू उपस्थित थे। इस दौरान कमेटी सदस्यों द्वारा सभी अतिथियों को पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया। जिलाध्यक्ष रमेश टुडू ने फाइनल टूर्नामेंट खेल रहे खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष रमेश टुडू ने कहा कि खिलाड़ी टीम भावना के साथ खेलें और राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जीत हासिल कर अपने पंचायत व जिला का नाम रौशन करें। आज झारखंड के कई खिलाड़ियों ने अपने हुनर का लोहा मनवाते हुए देश और दुनिया में अपनी पहचान बनाई है। यहां के कई खिलाड़ियों ने विभिन्न खेलों में देश के लिए कप्तानी भी की है। यहां के खिलाड़ियों के हुनर और क्षमता को राज्य सरकार प्लेटफॉर्म देकर उनका मार्ग प्रशस्त कर रही है। सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के भी युवक-युवतियों के हुनर को तराशने का काम राज्य सरकार कर रही है। युवाओं को खेल के क्षेत्र में अधिक से अधिक मौका मिल सके इस निमित्त नई खेल पॉलिसी का गठन किया जा रहा है। खेल के उपरांत जिलाध्यक्ष रमेश टुडू ने फाइनल विजेता टीम एसटी क्लब बलियापुर एवं उपविजेता एफसी क्लब महाराजगंज को पुरस्कृत किया। इस दौरान मुख्य रूप से टुंडी की उप प्रमुख संजू गुप्ता, उप प्रमुख प्रतिनिधि कनक गुप्ता, बबलू चौधरी, मुनिलाल बास्की, प्रेमचंद बास्की, बिरालाल बास्की, परमेशर बास्की, रामेश्वर बास्की, लगन बास्की, मोहन बास्की, सीताराम बास्की, सुशील बास्की, श्रीलाल टुडू, रौनक सिंहा, सज्जाद अंसारी, संजय मंडल, मन्नू भट्ट, किशुन सिंह, छोटू अंसारी, गोलू गुप्ता, गुड्डू चौहान आदि उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *