रिश्वत लेते पकड़ाया बलियापुर प्रखंड समन्वयक, घर की भी तलाशी

0
Screenshot_20240121_210021_WhatsApp

बिल पास करने के एवज में ले रहा था तीस हजार रिश्वत

डीजे न्यूज, बलियापुर, धनबाद : धनबाद एसीबी की टीम ने शुक्रवार को तीस हजार रुपये रिश्वत लेते बलियापुर प्रखंड को-आर्डिनेटर (प्रखंड समन्वयक) जयंत कुमार दे को पकड़ा। वह पेवर ब्लॉक का काम करने वाले संवेदक से बिल पास करने के एवज में रिश्वत ले रहा था। लगभग दो घंटे तक प्रखंड कार्यालय में छानबीन करने के बाद टीम उसे अपने साथ धनबाद ले आई है। एसीबी टीम द्वारा प्रखंड कार्यालय पर दबिश देते ही वहां हड़कंप मच गया। घटना के समय बीडीओ राजेश कुमार सिन्हा प्रखंड कार्यालय में मौजूद नहीं थे। बताते हैं कि पेवर ब्लॉक का काम प्रगति पर है। संवेदक बिल पास कराने के लिए प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगा रहा था। आरोप है कि इस दौरान को-आर्डिनरटर ने संवेदक से रिश्वत मांगी।‌ संवेदक ने इस बात की शिकायत एसीबी से कर दी। जांच पड़ताल के बाद शिकायत सही पाए जाने पर एसीबी ने जाल बिछाकर को-आर्डिनेटर को रिश्वत लेते रंगेहाथ धर दबोचा। एसीबी ने उसके भुइफोड़ स्थित घर की भी तलाशी ली है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *