बलियापुर बीडीओ ने रोका रोजगार सेवकों का मानदेय
बलियापुर बीडीओ ने रोका रोजगार सेवकों का मानदेय
डीजे न्यूज, धनबाद : डीसी वरुण रंजन के निर्देश पर गुरुवार को बलियापुर प्रखंड के कार्यालय कक्ष में बीडीओ राजेश कुमार सिन्हा ने मनरेगा के अंतर्गत बिरसा सिंचाई कूप योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना और ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के तहत नापेड, वर्मी कंपोस्ट योजना की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान पाया गया कि आमझर, आमटाल, बलियापुर पूर्वी दूधिया और प्रधान घंटा पंचायत में पिछले एक सप्ताह से उक्त सभी योजनाओं की प्रगति बिल्कुल ही नगण्य है। जबकि प्रतिदिन सभी रोजगार सेवकों को दिशा निर्देश दिया जा रहा है कि जल्द से जल्द सभी बिरसा सिंचाई कूप योजना और नापेड, वर्मी कंपोस्ट योजना को चालू कर पूर्ण करें। परंतु इन पंचायत के रोजगार सेवकों के द्वारा कोई कार्य नहीं किया जा रहा है, इसलिए बीडीओ द्वारा इन पंचायत के रोजगार सेवकों का मानदेय स्थगित करते हुए यह निर्देश दिया गया है कि अगले चार दिनों में प्रगति नहीं पाई जाने पर उनके विरुद्ध कार्रवाई हेतु डीसी को अनुशंसा कर दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त अन्य सभी पंचायत के रोजगार सेवकों को कड़ी निर्देश दिया गया है कि जल्द से जल्द सभी योजनाओं को चालू करते हुए पूर्ण करें। समीक्षा के दौरान दोनों बीपीओ विशाल कुमार एवं पूजा वर्मा भी उपस्थित थे।