सब्जी की खेती कर बलियापुर की कविता बनी स्वावलंबी

0
IMG-20231105-WA0020

सब्जी की खेती कर बलियापुर की कविता बनी स्वावलंबी

डीजे न्यूज, धनबाद : बलियापुर प्रखंड के घड़बड़ पंचायत अंर्तगत कालीपुर गांव की महिला कविता महतो ने सब्जी की खेती कर न सिर्फ अपनी किस्मत बदली बल्कि दूसरों के लिए भी प्रेरणास्रोत बन ग ई। 1.5 एकड़ निजी भूमि पर वह सब्जी उगाकर बाजार में बेचकर अपने परिवार का भरण-पोषण करती है। कविता पहले 50 डिसमिल जमीन पर सब्जी की खेती करती थी। इसे वृहद पैमाने पर करने के लिए उन्होंने उद्यान विभाग धनबाद से संपर्क साधा। कविता ने सब्जी का बीज विभाग से उपलब्ध कराने का आग्रह करते हुए कहा कि तब वह अपनी 1.5 एकड़ जमीन पर खेती करेगी। कविता ने बताया कि उद्यान विभाग में आवेदन देने के बाद 50 प्रतिशत अनुदान पर सब्जी का बीज उपलब्ध कराया गया। एक दिन के अंतराल पर सब्जी बेचकर वह नौ सौ से 12 सौ रुपए तक की आमदनी कर रही है। सब्जी की खेती से वह हरमाह लगभग 12 से 14 हजार रुपये कमा रही है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *