बलियापुर बीडीओ ने किया बेकरी यूनिट का निरीक्षण

0
IMG-20240303-WA0023

बलियापुर बीडीओ ने किया बेकरी यूनिट का निरीक्षण

डीजे न्यूज, धनबाद : बलियापुर प्रखंड अंतर्गत सिंदुरपुर पंचायत में रूर्बन मिशन (पलानी क्लस्टर) के तहत निर्मित योजनाओं का निरीक्षण किया गया। डीसी माधवी मिश्रा के निर्देश पर प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार सिंह ने सिंदुरपुर पंचायत भवन के नजदीक श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन के निर्मित बेकरी यूनिट का निरीक्षण किया। इस योजना के संचालन हेतु स्वयं सहायता समूह, कृष्णा समूह, लक्ष्मी समूह और जूही समूह के छह सदस्यों का चयन ग्राम सभा के द्वारा किया गया। स्वयं सहायता समूह के सदस्य  अष्टमी देवी और बसंती देवी ने बताया कि इस यूनिट में बिजली कनेक्शन ले लिया गया है तथा इसमें बेकरी के तहत केक और बिस्कुट आदि के निर्माण का ट्रेनिंग ले लिया गया है। योजना के संचालन हेतु बैंक से लोन लिया जा रहा है, जल्द ही इसका विधिवत उदघाटन किया जाएगा। इस पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि बेकरी उत्पादों के निर्माण एवं विक्रय से संबंधित पंजी का संधारण करें एवं बिजनेस डेवलपमेंट प्लान तैयार करते हुए अधिक से अधिक दुकानदारों से संपर्क कर अपना आय बढ़ाने का प्रयास करें ताकि इस कार्य में लगे स्वयं सहायता समूह के सदस्यों का आर्थिक सशक्तिकरण हो सके। इसके अतिरिक्त सिंदूरपुर पंचायत में मशरूम यूनिट का भी निरीक्षण किया गया तथा अपूर्ण कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए संबंधित कर्मी और कॉन्ट्रैक्टर को निर्देश दिया गया। निरीक्षण के दौरान जेएसएलपीएस के बीपीएम उपस्थित रहे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *