देवाधिदेव महादेव के विवाह की तैयारी को ले हुई बैठक

0
mahashivratri ko le baithak

डीजेन्यूज डेस्क : मधुबन स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में रविवार को महाशिवरात्रि महोत्सव की तैयारी को लेकर एक बैठक आयोजित की गयी। बैठक में महोत्सव के आयोजन पर रणनीति बनायी गयी। योजनाबद्ध तरीके से तैयारी के लिए समिति सदस्यों के बीच जिम्मेवारी बांट दी गई। शिवाराधना के पावन समय में कई कार्यक्रम आयोजित होंगे जिसमें शिवबारात भी निकाली जायेगी।
बताया जाता है कि 01 मार्च को महाशिवरात्रि है। ऐसे में मधुबन में महाशिवरिात्र के आयोजन को लेकर प्राचीन हनुमान मंदिर में ंएक बैठक की गयी। साथ ही साथ इस अवसर पर होने वाले धार्मिक कार्यक्रमों का खाका भी तैयार किया गया।बैठक की शुरूआत गत बैठक की संपुष्टि से की गई। उसके बाद प्रस्ताव किया गया कि रुद्राभिषेक के लिए सम्मिलित होने वाले लोग समिति को अपना नाम शीघ्रता से दे वहीं भगवान शिवजी एवं माता पार्वती जी के विवाह हेतु माता.पिता बनने हेतु भी चर्चा हुई।सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि शिवरात्रि महोत्सव के सभी कार्यक्रम समिति के सचिव नंदकिशोर सिंह के निर्देशन में होंगे। जिसमें मुख्य रूप से तेजनारायण मेहता, भरत शाह, विधा भूषण मिश्रा, पिंकू साव और विनय वर्णवाल को कार्यभार सौपा गया। सजावट लाइट, झालर, फूल आदि से मंदिर को कलात्मक ढंग से सजाया जायेगा। इसी क्रम में झांकी निकालने का भी निर्णय लिया गया। झांकी निकालने के साथ-साथ बारात का स्वागत किया जाएगा। शिव विवाहोपरांत सभी श्रद्धालुओं के लिए भोजन का प्रबंध भी रहेगा। बैठक की अध्यक्षता जय प्रकाश नारायण लाल ने की वहीं बैठक में मुख्य रूप से अम्बिका राय उपाध्यक्ष, सुमन कुमार सिन्हा कोषाध्यक्ष, कार्यकारणी सदस्यों में कैलाश अग्रवाल अभिषेक सहाय, दिलीप तुरी, केशव तिवारी, पूरन राय, उमेश रजक, पुजारी जयप्रकाश पाण्डे, चेतु गोप समेत कई लोग उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *