बहालडीह के युवक की विशाखापत्तनम में मौत

0
IMG-20240913-WA0109

बहालडीह के युवक की विशाखापत्तनम में मौत

सांसद प्रतिनिधि की पहल पर मृतक के आश्रित को मिला मुआवजा 

डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद  : बरोरा थाना अंतर्गत बहालडीह निवासी गिरी कालंदी के 30 वर्षीय पुत्र शिवचरण कालंदी का शव गांव पहुंचते ही मातम पसर गया। मृतक हरिहर कॉन्टैक्टर के माध्यम से बैंगलोर के एलएनटी कंपनी में दैनिक मजदूर के रूप में काम करता था। कार्य के दौरान अचानक उसकी तबीयत बिगड़ ग ई। सोमवार को वह अपने एक दोस्त के साथ बैंगलोर से ट्रेन पकड़कर घर आ रहा था। तभी रास्ते में अचानक उसकी तबीयत फिर खराब हो ग ई और विशाखापट्टनम के पहले उसने दम तोड़ दिया। उसकी मौत की खबर उसके मित्र ने आरपीअफ जवानो को दी। जवानों ने शिव चरण को ट्रेन से उतारकर अस्पताल ले ग ए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही बेंगलुरु पुलिस अस्पताल पहुंची। पुलिस ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दिया। इधर पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव हरिहर कॉन्टैक्टर को सौंप दिया। पोस्टमार्टम के बाद हरिहर कॉन्टैक्टर के हरिहर कुमार, भुवनेश्वर कुमार, संतोष कुमार मंडल, मधुसूदन कुमार, ओजन कुमार, नयन कुमार तथा अमरीश कुमार ने शिवचरण के शव को एंबुलेंस के माध्यम से बहालडीह पहुंचाया। शव आने की सूचना मिलते ही सांसद प्रतिनिधि शत्रुघ्न महतो, डुमरा उत्तर पंचायत के मुखिया बिनोद महतो मृतक के घर पहुंचे। इस दौरान सांसद प्रतिनिधि ने हरिहर कॉन्टैक्टर से वार्ता कर मृतक के आश्रित को दो लाख रुपए मुआवजा के तौर पर देने को कहा। कॉन्टैक्टर ने मृतक के आश्रित को एक लाख रुपया नगद तथा एक लाख रुपए का चेक दिया। विदित हो की आठ साल पहले गिरी कालंदी के बड़े पुत्र सूरज कालन्दी की मौत नई दिल्ली में हो गई थी। वह भी मजदूरी करने के लिए वहां गया था। सांसद प्रतिनिधि शत्रुघ्न ने बताया कि कंपनी से वार्ता करने के बाद मृतक के आश्रित को दो लाख मुआवजा दिया गया है। जनता के सुख दुःख में हमेशा खड़ा हूं। हर संभव मदद करने का प्रयास रहेगा। वही डुमरा उत्तर पंचायत के मुखिया बिनोद महतो ने कहा कि  शिव चरण कालिंदी मजदूरी का काम कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। कुछ दिन पूर्व ही वह अपने ठेकेदार के साथ काम करने बाहर गया था। वही इस घटना से मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

मृतक अपने पीछे अपनी पत्नी सहित दो पुत्री को छोड़ गया। शुक्रवार की शाम खोदो नदी के तट पर अंतिम संस्कार किया गया।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *