बगोदर के प्रवासी मजदूर की हैदराबाद में ट्रेन की चपेट में आने से मौत

0
IMG-20231219-WA0022

बगोदर के प्रवासी मजदूर की हैदराबाद में ट्रेन की चपेट में आने से मौत

डीजे न्यूज, गिरिडीह : गिरिडीह जिले के बगोदर थाना अंतर्गत दामा गांव के निवासी 22 वर्षीय प्रवासी मजदूर किशुन रविदास की ट्रेन की चपेट में आने से हैदराबाद में मंगलवार को मौत हो गयी। किशुन रविदास के मौत की सूचना मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। किशुन रविदास रेलवे डिब्बा में त्रिपाल ढकने का काम करता था। उसके परिवार में उसकी पत्नी सपना देवी, पुत्र सरवन रविदास (04) और पुत्री संगीता कुमारी(02) है। इस घटना को लेकर प्रवासी मजदूरों के हित में कार्य करने वाले समाजसेवी सिकंदर अली ने संवेदना प्रगट की है। उन्होंने कहा कि झारखंड के नौजवानों की मौत के मुंह में समा जाने की यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी कई लोगों की मौत हो चुकी है। हर रोज झारखंड के किसी न किसी इलाके से प्रवासी मजदूर की दूसरे राज्यों या विदेश में मौत और फंसने की खबरें आ रही है। प्रवासी मजदूरों की सबसे ज्यादा तादाद बोकारो, गिरिडीह और हजारीबाग जिले से रोजी कमाने गये लोगों की है। अभी भी 45 मजदूर जो सऊदी अरब में फंसे है और उनकी वापसी नहीं हो पायी है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *