बाघमारा बीडीओ ने किया संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण कार्य का निरीक्षण
बाघमारा बीडीओ ने किया संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण कार्य का निरीक्षण
डीजे न्यूज, महुदा, धनबाद : बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ सुषमा आनंद मंगलवार को महुदा पहुंची। उन्होंने महुदा क्षेत्र में चल रहे मतदाता सूची संक्षिप्त द्वितीय पुनरीक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण किया। इसके तहत बीएल ओ को घर घर जाकर सत्यापित करना है। बीडीओ तारगा पंचायत के बूथ संख्या 138, 139, छत्रुटांड पंचायत के बूथ संख्या 176 और 178 का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बीएलओ एवं बीएल ओ सुपरवाइजर से कार्यों की प्रगति के बाबत जानकारी हासिल की। पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत फार्म-6 फार्म-7 और फार्म-8 के मतदाता का मतदाता सूची में नामों को जोड़ना, स्थानांतरित एवं मृतक का नाम हटाना और मतदाता का नाम, पता, जन्म तिथि या फोटो में अगर अशुद्धि है तो गलती में सुधार करना है। बीडीओ ने कहा कि संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम में हाउस टू हाउस बीएलओ के द्वारा सर्वेक्षण का कार्य किया जा रहा हैं। फार्म-6 में न ए मतदाता का नाम जोड़ना, फार्म -7 में मृत व्यक्ति या स्थानांतरित मतदाता का नाम हटाना एवं फार्म- 8 में मतदान सूची में किसी प्रकार का गलती या सफेद फोटो को रंगीन फोटो में बदलने का कार्य किया जा रहा हैं। निरीक्षण में बाघमारा प्रखण्ड के निर्वाचन कार्य के प्रभारी रंजीत प्रसाद, बीएलओ सुपरवाइजर भागीरथ सिंह , बिनोद महतो, बीएलओ आशा देवी, सुनीता देवी, नीलम प्रभा, स्वेता दशौन्धी, अमर कुमार पासवान, माखन सिंह , बिरजु रवानी, पल्टू रवानी, कपुर रवानी आदि मौजूद थे ।