बच्चों को वापस विद्यालय लाने का लेे चलेगा बैक टू स्कूल कैंपेन
डीजेन्यूज डेस्क, गिरिडीह: कोरोना काल के बाद सभी बच्चों को एक बार फिर विद्यालय लाने और उनकी नियमित उपस्थिति सुनिश्चित कराने को लिए पूरे जिला में ‘बैक टू स्कूल कैंपेन‘ चलाया जायेगा। इस बाबत शुक्रवार को डीसी कार्यालय के सभागार में पदाधिकारियों की बैठक हुई। बताया गया कि इस अभियान के लक्ष्य समूह में विगत दो साल से कोरोना महामारी के कारण विद्यालय से बाहर रहने वाले पांच से अठारह आयु वर्ग के बच्चे, प्रवासी परिवारों के बच्चे, विशेष आवश्यकता वाले बच्चे और कोरोना महामारी के कारण माता.पिता खो चुके बच्चे होंगे। इन बच्चों का नामांकन, आंगनबाड़ी केंद्रों और निकटतम विद्यालयों के बीच विभागीय समन्वय, निश्शुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम. 2009 के तहत निजी विद्यालयों की प्रारंभिक कक्षाओं में नामांकन आदि पर चर्चा की गई।
बैठक में बताया गया कि प्रखंड स्तर पर बीडीओ की अध्यक्षता में जनप्रतिनिधियों, प्रखंड स्तरीय सभी विभागों के पदाधिकारियों, बीईईओ, मुखिया, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष, बीआरपी और गैर सरकारी संस्थानों के प्रतिनिधियों तथा सभी प्रधानाध्यापकों की बैठक आयोजित की जाएगी। इसके बाद आठ से 11 अप्रैल 2022 तक सभी विद्यालयों में विद्यालय के रंगरोगन, वर्गकक्ष की मरम्मत, शौचालय व पेयजल की समुचित व्यवस्था का अनुश्रवण किया जाएगा। सहायक परियोजना कार्यक्रम पदाधिकारी देवेश सिन्हा ने बताया कि अभियान के सफल संचालन के लिए प्रत्येक दिन कार्यक्रम की योजना बनाई गई है। कार्यक्रम का अनुश्रवण जिलास्तरीय टीम करेगी। प्रत्येक पदाधिकारी को प्रखंड आवंटित किए गए हैं।
प्रखंड स्तर पर संबंधित बीडीओ कार्यक्रम के नोडल पदाधिकारी होंगे। अभियान में आंगनबाड़ी सेविका और सहायिकाओं का भी सहयोग लिया जाएगा। आंगनबाड़़ी केंद्रों में आने वाले बच्चों के लिए साफ.सफाई करना सुनिश्चित की जाएगी। जन भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए विद्यालय प्रबंधन समिति के सभी सदस्य, सभी अभिभावक, माता समिति, स्वयं सहायता समूह, छात्र.छात्राओं की ओर से विद्यालयों के पोषक क्षेत्र में प्रभातफेरी का आयोजन किया जाएगा। यह प्रभातफेरी विद्यालय के पोषक क्षेत्र में विशेष कर उन टोलो.मुहल्लों में आयोजित की जाएगी। जहां के बच्चे कोरोना काल के बाद विद्यालय नहीं आ रहे हैं। टोलों.मोहल्लों में प्रभातफेरी के क्रम में अभिभावकों से मिलकर उन्हें बच्चों को विद्यालय भेजने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी पुष्पा कुजूर, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी रश्मि सिन्हा, जिला पंचायत राज पदाधिकारी शिव शंकर प्रसाद, धनवार व डुमरी के विधायक प्रतिनिधि, सभी एसडीओ, बीडीओ, बीईईओ आदि उपस्थित थे।