आरएसएस के स्वयंसेवक की हत्या से भड़के बाबूलाल

0
Screenshot_20230712_203531_WhatsApp

आरएसएस के स्वयंसेवक की हत्या से भड़के बाबूलाल

कम से कम कानून व्यवस्था के विषय पर तो अपना राजधर्म निभाइए हेमंतजी

डीजे न्यूज, रांची : धनबाद जिले के पूर्वी टुंडी में मंगलवार की रात करीब साढ़े ग्यारह बजे अपराधियों ने राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के स्वयंसेवक शंकर दे को गोलियों से छलनी कर दिया। अपराधियों ने इस घटना को पूर्वी टुंडी प्रखंड के मैरानवाटांड़ पंचायत अंतर्गत दुम्मा गांव में अंजाम दिया। शंकर दे की हत्या से प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी काफी आहत एवं आक्रोशित हैं। उन्होंने शंकर दे की हत्या को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर हमला बोला है। बाबूलाल ने कहा है कि आरएसएस के कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई। झारखंड में अपराध अपने चरम पर है। हिंदु संस्थानों और नेताओं पर लगातार हमले बढ़ रहे हैं। तुष्टिकरण की राजनीति के कारण सोरेन सरकार कोई ठोस कार्रवाई करने से भी हिचकती है। मुख्यमंत्री जी अापकी चुप्पी का खामियाजा पूरे राज्य का भुगतना पड़ रहा है। कम से कम कानून व्यवस्था के विषय पर तो अपना राजधर्म निभाइए। बाबूलाल ने शंकर दे के परिजनों के प्रति संवेदना प्रगट की है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *