मधुबन में योग की गंगा बहाकर चले गए बाबा रामदेव

0
IMG-20230129-WA0002

डीजे न्यूज, गिरिडीह : जैन मुनि आचार्य प्रसन्न सागर जी महाराज के महा पारणा महोत्सव के दूसरे दिन रविवार की सुबह मधुबन में योग गुरु बाबा रामदेव ने योग की गंगा बहाई। योगगुरु बाबा रामदेव के साथ आचार्य प्रसन्न सागर समेत हजारों लोगों ने योगाभ्यास किया। प्रसन्न सागर महाराज बाबा रामदेव के साथ योग कर रहे थे और बीच- बीच में लोगो को योग के बारे में जानकारियां दे रहे थे। आचार्य ने कहा कि मौन साधना, 557 दिनों के उपवास के बीच वे योगासन करते रहे। मई-जून की भीषण गर्मी में भी प्रतिदिन 12 से दो बजे दोपहर तक सूर्योपासना करते रहे। पीठ की त्वचा तक जल गई थी।नियमित भरस्तिका, कपालभाति, अनुलोम विलोम करते रहे। 10 माह रात में सोए नहीं, शिर्फ़ जाप करते रहे। योग शिविर के दौरान बाबा रामदेव ने सिंघासन,कपाल भांति,अनुलोम विलोम,सूर्य नमस्कार,आदि योग करने की विधियां बताई तथा इसके फायदे बताए। बाबा रामदेव ने कहा कि देश संविधान व धर्म से चलता है। केंद्र सरकार ने सम्मेद शिखर जी के तीर्थतत्व को कायम रखा। शिविर के बाद बाबा रामदेव देवघर के लिए निकल गए। इधर महापरणा महोत्सव में अनुष्ठान होते रहे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *