पीरटांड़ के स्वास्थ्य केंद्रों में आयुष्मान आरोग्य शिविर का आयोजन
पीरटांड़ के स्वास्थ्य केंद्रों में आयुष्मान आरोग्य शिविर का आयोजन
डीजे न्यूज, पीरटांड़, गिरिडीह : पीरटांड़ प्रखंड के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों और सभी उप स्वास्थ्य केंद्रों में आयुष्मान आरोग्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में मलेरिया, आंख, बुखार, शुगर, बीपी, यक्ष्मा और कुपोषित बच्चों एवं महिलाओं से संबंधित बीमारियों की जांच की गई। जरूरतमंदों के बीच दवाओं का भी वितरण किया गया।
बीपीएम सरिता कुमार ने बताया कि प्रत्येक माह की 21 तारीख को स्वास्थ्य केंद्र और उप स्वास्थ्य केंद्रों में शिविर का आयोजन किया जाता है, ताकि ग्रामीण क्षेत्र के लोग अपनी स्वास्थ्य जांच करवा सकें। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दूर होने के कारण कई लोग स्वास्थ्य जांच नहीं करवा पाते हैं और इस कारण गंभीर बीमारियों की चपेट में आ जाते हैं।
शिविर में आयुष्मान कार्ड से मिलने वाले लाभ की जानकारी भी लोगों को दी गई। इस अवसर पर संबंधित विभाग के पदाधिकारी और कर्मी उपस्थित रहे, जिन्होंने शिविर के सफल आयोजन में सहयोग प्रदान किया।