गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के लाभ से एमबीए का सपना पूरा करेगी आयुषी
गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के लाभ से एमबीए का सपना पूरा करेगी आयुषी
डीजे न्यूज, धनबाद : अगर आपको उच्च शिक्षा के लिए आर्थिक स्थिति आड़े आ रही है तो सरकार आपके द्वार पर खड़ी है। 24 नवंबर से चल रहे आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आयोजित शिविर में शैक्षणिक योग्यता से जुड़ी कागजात के साथ आप ऋण के लिए आवेदन जमा कर सकते हैं। योजना का नाम है गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड। विद्यार्थियों को यह योजना बेहद पसंद आ रहा है। इस योजना के लाभ से विद्यार्थी अपने प्रतिभा में पंख लगाने को उत्साहित है। आज हम बात कर रहे हैं धनबाद जिला के नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नं 11 की निवासी संजय प्रसाद एवं सुनीता प्रसाद की पुत्री आयुषी की। जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रचार -प्रसार के माध्यम से आयुषी को गुरूजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के संबंध जानकारी मिली। साथ ही अपने वार्ड क्षेत्र में आपकी योजना-आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आयोजित शिविर के बारे में पता चला। शिविर में वह अपने शैक्षणिक दस्तावेजों के साथ इस योजना का लाभ लेने के लिए पहुंची और आवेदन किया। आयुषी ने बताया कि आवेदन स्वीकृत कर ली गई है। इस योजना का लाभ मिलने को लेकर उत्साहित आयुषी ने बताया कि अब उसे अपने सपनों को साकार करने में सरकार की मदद मिलेगी। उन्होंने बताया कि परिवारजनों की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने के कारण एमबीए क्षेत्र में जाने का सपना चूर हो रहा था, लेकिन इस योजना के लाभ से अब एमबीए की पढ़ाई कर खुद के साथ- साथ समाज के लिए बेहतर करेगी।