धनबाद में विश्व एड्स दिवस पर निकली जागरूकता रैली

0
IMG-20221201-WA0003

डीजे न्यूज, धनबाद : विश्व एड्स दिवस पर आज जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा के नेतृत्व में जागरूकता रैली निकाली गई। रैली सदर सीएचसी से शुरू होकर रणधीर वर्मा चौक के आसपास के क्षेत्र का भ्रमण करते हुए वापस सीएचसी आकर समाप्त हुई।

इस मौके पर सिविल सर्जन ने कहा कि एड्स एक जान लेवा बीमारी है। जागरूकता ही इस बीमारी से बचाव का एक मात्र उपाय है। इसके लिए दवा जरूर बनी है पर उन दवाओं से इस बीमारी की तीव्रता को ही कम किया जा सकता है। इसलिए जागरूकता अभियान के द्वारा लोगों को यही सलाह दी जा रही है कि सतर्कता रखे।

 

रैली में डीआरसीएचओ डॉ संजीव कुमार, स्वास्थ्य विभाग के कर्मी, लाल जी प्रशिक्षण केंद्र, मोमेंटम, मंथन टी.आई., नर्मदा टी.आई. एवं एन.पी.आई.टी.आई. व अन्य एनजीओ सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *