फाइलेरिया उन्मूलन के लिए प्रखंडों में निकली जागरुकता रैली

0
IMG-20230209-WA0012

डीजे न्यूज, धनबाद : फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के लिए लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से धनबाद के गोविंदपुर , कलियासोल , एग्यारकुण्ड, बलियापुर सहित कई प्रखंडों में प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा मांस ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन के कार्यक्रम के प्रचार प्रसार हेतु जागरूकता रैली निकाली गई।

बता दें कि 10 फरवरी से 25 फरवरी तक मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन कार्यक्रम के दौरान 10 फरवरी को बूथ पर स्वयंसेवक द्वारा लोगों को अपने सामने दवा खिलाने का लक्ष्य निर्धारित है। वहीं छूटे हुए लोगों को 11 से 25 फरवरी तक घर-घर जाकर दवा प्रशासक द्वारा अपने सामने डीईसी एवं एल्बेंडाजोल की खुराक खलाई जाएगी।

रैली के माध्यम से लोगों को बताया गया कि 1 से 2 साल तक के बच्चे को एल्बेंडाजोल की आधी गोली (200 एमजी) पानी में घोलकर। 2 से 5 वर्ष तक को डीईसी की एक गोली (100 एमजी), एल्बेंडाजोल की एक गोली (400 एमजी), 6 वर्ष से 14 वर्ष तक डीईसी की 2 गोली (200 एमजी), एल्बेंडाजोल की एक गोली, 15 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को डीईसी की तीन गोली 300 (एमजी) एवं एल्बेंडाजोल की एक गोली दी जाएगी। वहीं एक वर्ष से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलाओं एवं अत्यंत वृद्ध एवं गंभीर बीमार व्यक्तियों को दवा की खुराक नहीं दी जाएगी।

इस दौरान लोगों को बताया गया कि फाइलेरिया दिव्यांगता पैदा करने वाली बीमारी है। यह जानलेवा नहीं है लेकिन इसकी वजह से शरीर में विकृति पैदा होती है। इसलिए इस रोग के बचाव के लिए एमडीएम कार्यक्रम के दौरान सभी व्यक्तियों को दवा का सेवन करना आवश्यक हैं।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *